advertisement
सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स, दो बहनें, दोनों चैंपियन. इस बार दोनों भिड़ने जा रही हैं साल 2017 के पहले ग्रैंड स्लैम- ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में.
शनिवार को 8 साल बाद ये दोनों बहनें किसी खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी. मेलबर्न पार्क में जो नजारा होगा, वो जरूर शुरुआती और मिड 2000 की यादों को ताजा करेगा. 9वीं बार टेनिस कोर्ट की ये दोनों महारथी किसी खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ दम लगाएंगी. फैंस मानकर बैठे हैं कि शनिवार का ये महामुकाबला बहुत इमोशनल होने वाला है, लेकिन छोटी बहन यान सेरेना को ऐसा नहीं लगता.
आपके बता दें कि आखिरी बार जब बड़ी बहन वीनस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन(2003) के फाइनल में जगह बनाई थी, तब छोटी बहन ने ही उन्हें मात दी थी. एक साथ 29 स्लैम जीत चुकीं दोनों बहनों के बीच ये लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है. हालांकि दोनों बहनों के लिए इस फाइनल तक का सफर कोई आसान नहीं रहा. एक तरफ जहां सेरेना कंधे में लगी भयानक चोट की वजह से 4 महीने बाद कोर्ट पर वापसी कर रही थीं तो वहीं वीनस ने अपनी पुरानी बीमारी Sjögren's Syndrome से पार पाते हुए 8 साल बाद एक ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.
विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी सेरेना और नंबर 17 खिलाड़ी वीनस के बीच इस मुकाबले से पहले सेरेना ही फेवरेट दिखाई पड़ती हैं, पुराने रिकॉर्ड्स भी छोटी बहन के ही साथ हैं लेकिन इस बार बड़े बड़े उलटफेर कर फाइनल तक पहुंची वीनस को कम आंकना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है. तो तैयार हो जाइए इस महामुकाबले के लिए जहां पर एक्शन होगा, ड्रामा होगा, इमोशन होगा और सबसे बड़ी चीज सर्वश्रेष्ठ टेनिस होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)