Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsZIM: Shahbaz Ahmed हरियाणा से बंगाल गए, तब जाकर मिला जिम्बाब्वे का टिकट

INDvsZIM: Shahbaz Ahmed हरियाणा से बंगाल गए, तब जाकर मिला जिम्बाब्वे का टिकट

Shahbaz Ahmed के पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें, लेकिन उन्हें क्रिकेट पसंद था.

नरेश मजोका
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>INDvsZIM: Shahbaz Ahmed हरियाणा से बंगाल गए, तब जाकर मिला जिम्बाब्वे का टिकट</p></div>
i

INDvsZIM: Shahbaz Ahmed हरियाणा से बंगाल गए, तब जाकर मिला जिम्बाब्वे का टिकट

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को जिम्बाब्वे (INDvsZIM) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Tea India) में शामिल किया गया है. हरियाणा (Haryana) के जिले नूंह (Nuh) से आने वाले शाहबाज अहमद के गांव खुशी का माहौल है. उनके परिवार के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दरअसल ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण बाहर हुए हैं, जिसके बाद शाहबाज अहमद को मौका मिला है.

शाहबाज अहमद के चाचा फारूख अहमद ने कहा कि, शाहबाज बेहद मेहनती और टैलेंटेड है. उनके टीम इंडिया में चयन से हम बेहद खुश हैं.

शाहबाज अहमद हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले से आते हैं

शाहबाज अहमद हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले नूंह से आते हैं. उनका नाता शिकरावा गांव से है. शिकरावा गांव से सफर शुरू करने वाले शाहबाज अहमद के चाचा भी क्रिकेट खेलते थे. उनके पिता अहमद जान नौकरी के लिए नूंह छोड़ गए थे. शाहबाज भी उनके साथ आये और उन्होंने गुड़गांव में प्रेक्टिस करना शुरू किया.

शाहबाज को विरासत में मिला क्रिकेट

शाहबाज अहमद को क्रिकेट विरासत में मिला, उनके दादा भी क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन नूंह जो उस वक्त मेवात के नाम से जाना जाता था. वहां क्रिकेट के लिए सुविधाएं कुछ खास नहीं थीं. जिससे वो क्रिकेट में बहुत आगे नहीं जा सके. लेकिन इस अड़चन को शाहबाज ने अपने आड़े नहीं आने दिया. पहले वो गुड़गांव में प्रेक्टिस करते थे. इसके बाद भविष्य में अच्छे अवसर की तलाश में वो पश्चिम बंगाल चले गए.

अभी वो बंगाल की रणजी टीम से ही खेलते हैं. जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

रणजी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में शाहबाज अहमद का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल में हार गई लेकिन उन्होंने उस मैच में भी शतक लगाया और सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. जबकि संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. शाहबाज अहमद ने पश्चिम बंगाल की तरफ से खेलते हुए 5 मैचों की 10 पारियों में 482 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहबाज अहमद का क्रिकेट करियर

शाहबाज अहमद ने 29 फर्स्ट क्लास पारियों में 1041 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 57 विकेट भी लिए हैं. साथ ही शाहबाज अहमद ने 26 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 662 रन बनाए हैं और 24 विकेट हासिल किये हैं.

IPL में शाहबाज अहमद का प्रदर्शन

शाहबाज अहमद को पहली बार 2020 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उस साल शाहबाज को केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने केवल एक रन बनाया और दो विकेट हासिल किये. 2021 के आईपीएल में शाहबाज अहमद ने 11 मैच खेले और 7 विकेट चटकाए, इसके अलावा 59 रन बनाए.

लेकिन 2022 के आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. शाहबाज अहमद ने इस बार आरसीबी की तरफ से 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 219 रन बनाए और 4 विकेट लिए. लेकिन ये रन इसलिए खास हैं क्योंकि 7वें और आठवें नंबर पर ज्यादातर बल्लेबाजी करके शाहबाज ने ये रन बनाए हैं.

शाहबाज के गांव में बंटी मिठाई

हरियाणा के नूंह जिले के गांव शिकरावा में शाहबाज अहमद के टीम इंडिया में शामिल होने पर खुशी का माहौल है. वहां लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. उनके पड़ोसियों ने भी कहा कि हमें उम्मीद है कि अब चयन के बाद उन्हें वहां डेब्यू करने का भी मौका मिलेगा.

पिता चाहते थे इंजीनियर बने बेटा

शाहबाज के गांव में इंजीनियर और डॉक्टर काफी ज्यादा हैं. शाहबाज अहमद के पिता चाहते थे कि वो भी इंजीनियर बनें. इसीलिए उनका एडमिशन इंजीनियरिंग में करा दिया, लेकिन शाहबाज का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वो क्रिकेट के लिए क्लास भी छोड़ देते थे. जब ये बात उनके पिता को पता लगी तो उन्होंने शाहबाज को क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी. उसके बाद शाहबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

क्या शाहबाज का होगा डेब्यू?

शाहबाज अहमद को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में स्थान मिला है. उनके अलावा टीम में अक्षर पटेल दूसरे ऑलराउंडर हैं. तो पहले दो मैचों में शाहबाज को जगह मिलनी मुश्किल है, लेकिन अगर भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज जीत लेती है तो उनको तीसरे वनडे मैच में जगह मिल सकती है. क्योंकि इस वक्त जिस तरह से टीम इंडिया में युवाओं को मौका देने का ट्रेंड चल रहा है, उसके मुताबिक तो पूरी उम्मीद है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शाहबाज अहमद का वनडे में डेब्यू हो जाएगा.

25 साल से भारत से वनडे सीरीज नहीं जीता जिम्बाब्वे

भारतीय टीम 18 अगस्त, 20 अगस्त और 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम काफी मजबूत है, भारतीय टीम आखिरी बार 1997 में वनडे सीरीज हारी थी.

सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा और डोनाल्ड तिरिपानो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Aug 2022,07:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT