advertisement
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है. वह चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का स्थान लेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
इससे पहले टीम के चयन में विजय को टीम में शमिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण वह दौरे पर नहीं जा पाएंगे. विजय को अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लग गई थी जो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है.
बीसीसीआई ने बयान में कहा,
बयान के मुताबिक, "विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लगी थी. उन्होंने अपनी दाहिनी कलाई में दर्द की बात कही है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम में विजय को आराम करने की सलाह दी है."
भारत, श्रीलंका दौर पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगा.
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद.
(इनपुट IANS से)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)