advertisement
आईपीएल 2019 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स को अपना एक नया ओपनर मिल गया है. दिल्ली के ही रहने वाले शिखर धवन अगले सीजन में अपनी होम फ्रैंचाइजी और टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. धवन को एक ट्रेड डील के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद से दिल्ली डेयरडेविल्स में शिफ्ट किया गया है.
साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ही खेले थे. तब से लेकर अब तक शिखर धवन आईपीएल इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धवन ने 143 मैचों में 33.26 की औसत और 123.53 के स्ट्राइक रेट के साथ 4,058 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शिखर धवन छह साल तक रहे. साल 2014 में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी और 2016 में हैदराबाद के चैंपियन बनाने के पीछे धवन का बहुत बड़ा हाथ था.
धवन के दिल्ली में आने से अब उन्हें तीन खिलाड़ियों को हैदराबाद सनराइजर्स को देना है. उन खिलाड़ियों के नाम हैं- विजय शंकर, शहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा.
सबसे बड़ी खबर तो ये है कि वीरेंद्र सहवाग अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ नजर नहीं आएंगे. साथ ही साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ लिया है. डीकॉक आरसीबी के साथ थे लेकिन ट्रांसफर विंडो के तहत वो 2.8 करोड़ में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो गए हैं. डीकॉक को खुद के साथ जोड़ने के बाद मुंबई की टीम बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और श्रीलंका के अकिला धनंजय को रिलीज कर देगी. मुंबई ने पिछले साल ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 2.2 करोड़ और अकिला को 50 लाख में खरीदा था.
वहीं आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ भी अदला-बदली की है. पंजाब के ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस अब आरसीबी के लिए खेलेंगे तो वहीं उनकी जगह बल्लेबाज मंदीप सिंह पंजाब के साथ जुड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)