Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीसीसीआई ने श्रीनिवासन को अलविदा कहा, रोजर बिन्नी की भी छुट्टी

बीसीसीआई ने श्रीनिवासन को अलविदा कहा, रोजर बिन्नी की भी छुट्टी

बीसीसीआई ने श्रीनिवासन को अलविदा कहा, रोजर बिन्नी की भी छुट्टी

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
बीसीसीआई की एक बैठक में एन श्रीनिवासन. (फोटो: Reuters) 
i
बीसीसीआई की एक बैठक में एन श्रीनिवासन. (फोटो: Reuters) 
null

advertisement

बीसीसीआई ने अपनी सालाना बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए एन श्रीनिवासन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद से हटा दिया है. बोर्ड ने अपने वर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर को आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए नामित करने का फैसला लिया है.

श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआई की 86वीं सालाना आम बैठक में सोमवार को लिया गया.

बीसीसीआई की एजीएम में शशांक मनोहर को हटाएं जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. (फोटो: Reuters)

माना जा रहा है कि इसी के साथ श्रीनिवासन का भारतीय क्रिकेट पर नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

श्रीनिवासन ने आईसीसी के चेयरमैन का पद इसी साल जून में संभाला था और उनका कार्यकाल अगले साल जून तक था. चूंकि आईसीसी का नेतृत्व करने की ये बारी भारत की है, श्रीनिवासन का आईसीसी कार्यकाल शशांक मनोहर पूरा करेंगे.

एन श्रीनिवासन करीब 13 वर्षों से क्रिकेट के मैनेजमेंट से जुड़े हैं, एक नजर डालिए उनके क्रिकेट करियर पर.

2002: तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया

सितंबर 2008: बीसीसीआई के सेक्रेटरी बने

सितंबर 2011: शशांक मनोहर की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बने

जून 2014: आईसीसी के चेयरमैन बने

शरद पवार की वापसी

शरद पवार को आईसीसी के लिए भारत का प्रतिनिधि चुना गया है, यानि अगर किसी आईसीसी बैठक में शशांक मनोहर हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी जगह शरद पवार ले सकेंगे.

तमिलनाडु में अच्छा रसूख रखने वाले श्रीनिवासन की ये भारतीय क्रिकेट से आधिकारिक विदाई है. साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्पन को दोषी पाए जाने के बाद श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद भी छोड़ना पड़ा था.

स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में श्रीनिवासन सीधे तौर पर शामिल नहीं थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट की आरएम लोढ़ा समिति ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई न करने का दोषी पाया था.

आईसीसी से हटाए जाने के बाद अब श्रीनिवासन केवल तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह गए हैं.

कई बड़े फैसले और भी

बीसीसीआई ने रोजर बिन्नी और रजिंदर सिंह को सिलेक्शन कमेटी से बाहर कर दिया है. उनकी जगह गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद लेंगे.

रवि शास्त्री (फोटो: Reuters)

भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से निकाल दिया गया है.

इस बैठक में कई अन्य बड़े फैसले लिए गए, जैसे अनिल कुंबले को हटाकर सौरव गांगुली को बीसीसीआई की टेक्निकल कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, राजीव शुक्ला की आईपीएल चेयरमैन की कुर्सी बच गई और विशाखापट्टनम, रांची, इंदौर, पुणे और राजकोट को नए टेस्ट सेंटर्स के रूप में चुना गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Nov 2015,03:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT