Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shubman Gill ने जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक,वेस्टइंडीज में बारिश ने 98 पर रोका था

Shubman Gill ने जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक,वेस्टइंडीज में बारिश ने 98 पर रोका था

India vs Zimbabwe 3rd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 290 रन का लक्ष्य रखा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Shubman Gill ने जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक,वेस्टइंडीज में बारिश ने 98 पर रोका था</p></div>
i

Shubman Gill ने जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक,वेस्टइंडीज में बारिश ने 98 पर रोका था

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

टीम इंडिया के उभरते फायरपावर शुभमन गिल ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया है. कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाते हुए केवल 82 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. याद रहे कि इससे पहले वह वेस्टइंडीज में अपना पहले शतक पूरा करने से चूक गए जब बारिश से प्रभावित मैच में उन्हें 98 रन पर पारी को 50 ओवर पूरा होने से पहले नाबाद खत्म करना पड़ा था.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी. 15वें ओवर में केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा जब ब्रैड इवांस ने उन्हें 30 (46) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल और शिखर धवन की साझेदारी को भी 21 वें ओवर में ब्रैड इवांस ने तोड़ा. शिखर धवन 40 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ईशान किशन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 140 रन की शानदार साझेदारी हुई. ईशान किशन अपनी फिफ्टी के बाद 43वें ओवर में रनआउट हो गए.

इसके बाद आया कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिका लेकिन शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा. आखिरी ओवर में शुभमन गिल 130 रन बनाकर कैच आउट हो गए. 50 ओवर के खेल ख़त्म होने पर भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2022,04:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT