advertisement
रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पोलैंड के डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) खिलाड़ी पिओत्र मालाचोवस्की ने अपना मेडल बेच दिया. उन्होंने ये काम कैंसर से पीड़ित तीन साल के एक बच्चे के इलाज के लिए किया.
मालाचोवस्की ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि 2 साल के ओलेक नाम के लड़के की मां ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जिसमें बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी गई थी. पत्र पढ़ने के बाद उन्होंने अपना मेडल नीलाम करने का फैसला किया.
मालाचोवस्की ने पहले नीलामी का ऐलान करते हुए लिखा,
बच्चे की मां ने मालाचोवस्की को चिट्ठी में लिखा था कि ओलेक पिछले दो साल से आंख के कैंसर से जूझ रहा है और न्यूयॉर्क में किया जाने वाला इलाज उसके लिए एकमात्र उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)