advertisement
रोमानिया की सिमोना हैलेप ने महिला टेनिस की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन का महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. ये पहला मौका है जब हैलेप ने विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है.
वहीं उनके करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे हैलेप ने 2018 का फ्रेंच ओपन भी जीता था. ये उनका पहला विंबलडन फाइनल था. इस फाइनल में हार के साथ ही सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.
विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर खेले गए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में हैलेप ने सेरेना को महज 55 मिनट में 6-2, 6-2 से मात दी.
हैलेप ने पहले सेट की शुरुआत में ही दो बार सेरेना की सर्विस तोड़ कर 4-0 की बढ़त हासिल की. हालांकि सेरेना ने वापसी की कोशिश की लेकिन हैलेप ने 6-2 से सेट अपने नाम कर लिया.
अगले सेट में सेरेना ने अच्छी शुरुआत की और अपनी सर्विस पर 2 गेम जीत लिए. लेकिन पांचवे गेम में सेरेना की बेजा गलतियों की वजह से हैलेप ने उनकी सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस पर छठा गेम जीतकर 4-2 की बढ़त हासिल की.
विंबलडन में पुरुषों के सिंगल्स का खिताबी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को नंबर एक सीड नोवाक जोकोविच और नंबर 2 सीड रोजर फेडरर के बीच खेला जाएगा. जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं, जबकि फेडरर ने आखिरी बार 2017 में ये खिताब जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)