advertisement
देश की नंबर वन महिला शटलर पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में उन्होंने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को हराया.
वहीं दूसरी ओर एक मुकाबले में साइना नेहवाल को लगातार गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और उनकी चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गयी.
आगे उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा. इंतानोन ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-11 21-11 से हराया.
इंतानोन के खिलाफ ओलंपिक सिल्वर मेडल विनर सिंधु का रिकार्ड खराब रहा है और थाईलैंड की इस खिलाड़ी के खिलाफ वो 6 मैचों में से 2 ही जीत पाई हैं.
सिंधु ने मैच के बाद कहा,
साइना को अमेरिका की पांचवीं बेईवान झेंग के खिलाफ 10-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी. सेमीफाइनल में झेंग का सामना हांगकांग की दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी च्युंग एनगान यी से होगा. च्युंग ने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ओलंपिक चैंपियन और दो बार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को बाहर का रास्ता दिखाया.
साइना को शुरू में कोर्ट से सामंजस्य बैठाने के लिये जूझना पड़ा. उन्होंने शुरू में कई शाॅट बाहर मारे और वो बेईवान के शाॅट का अंदाजा नहीं लगा पाई और 0-6 से पिछड़ गई. वो ब्रेक तक 5-11 से पीछे थी. साइना इस बीच फिटनेस को लेकर भी कुछ परेशान दिखी.
इसके अलावा आठवें वरीय बी साई प्रणीत, समीर वर्मा और पारूपल्ली कश्यप की हार के साथ पुरुष एकल में भी जीत का मौका हाथ से निकल गया.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)