advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ बुरे लोग उनके करियर को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं. बंगाल के एक दैनिक समाचार पत्र 'आनंद बाजार पत्रिका' को दिए एक इंटरव्यू में शास्त्री ने यह बात कही.
शास्त्री कहते हैं कि,
रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम जानती है कि धोनी कितने काबिल हैं और ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ किसी भी आलोचना से टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
कुछ ही दिन पहले राजकोट में खेले गए टी-20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिस पर टीम के कैप्टन विराट कोहली ने प्रतिक्रिया देते हुए धोनी का समर्थन किया था. कोहली ने टीम में धोनी के महत्व और बढ़ती उम्र के बावजूद उनकी फिटनेस की तारीफ की थी.
विराट ने कहा था कि धोनी फिट हैं और उन्होंने सारे फिटनेस टेस्ट पास किए हैं. वह हर संभव तरीके से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं. फिर चाहे रणनीतिक तौर पर हो या बल्लेबाजी से. अगर आप श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज को देखें, तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था."
कोहली ने कहा कि लोग लगातार एक ही इंसान को निशाना बनाते हैं, जो सही नहीं है. धोनी टीम में अपनी भूमिका और खेल को बेहतर तरीके से जानते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं हैं कि वह हर बार बेहतर प्रदर्शन कर पाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)