Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सौरव गांगुली की धोनी को सलाह, T-20 के लिए बदलें बल्लेबाजी का तरीका

सौरव गांगुली की धोनी को सलाह, T-20 के लिए बदलें बल्लेबाजी का तरीका

सौरव गांगुली ने एमएस धोनी का किया बचाव

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
सौरव गांगुली ने एमएस धोनी का किया बचाव
i
सौरव गांगुली ने एमएस धोनी का किया बचाव
(फाइल फोटोः BCCI)

advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बल्लेबाजी शैली में बदलाव का सुझाव दिया है. धोनी इस वक्त टी-20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. गांगुली का कहना है कि अगर धोनी को टी-20 फॉर्मेट में सफलता हासिल करनी है, तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव करना होगा.

एक तरफ जहां कुछ लोग धोनी को टी-20 फॉर्मेट छोड़ने के लिए कह रहे हैं, वहीं इन बातों से नाखुश कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के बाद अब गांगुली पूर्व कप्तान धोनी के समर्थन में उतरे हैं.

वनडे की तुलना में टी-20 फॉर्मेट में धोनी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बारे में कोहली और उनकी टीम धोनी से अलग से बात करेगी. उनमें अतुलनीय क्षमता है. अगर वह अलग तरीके से टी-20 में खेलते हैं, तो उन्हें निश्चित तौर पर सफलता हासिल होगी.
<b>सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान, टीम इंडिया</b>

पूर्व कप्तान गांगुली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा-

मुझे लगता है कि उन्हें वनडे क्रिकेट खेलते रहना चाहिए, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्हें अलग तरीके से खेलना चाहिए. उन्हें बिना किसी दबाव के इस फॉर्मेट में अपना प्रदर्शन करना चाहिए. हालांकि, यह चयनकर्ताओं पर भी निर्भर है कि वह किस तरह से धोनी को खिलाना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन सभी सवालों पर काफी समय तक चुप्पी साधे हुए धोनी ने दुबई में शनिवार को एक समारोह में मुस्कराते हुए कहा-

<b>अपने जीवन में हर किसी के अपने विचार होते हैं और उनका सम्मान करना चाहिए. मैंने हमेशा से समझा है कि खेल में आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं.</b>

राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में भारतीय टीम को 40 रनों से मिली हार के बाद भारतीय टीम में धोनी के शामिल होने पर सवाल खड़े होने लगे थे. दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी की स्ट्राइक रेट और बड़े शॉट पर सवालिया निशान उठाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT