Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SRH Vs KXIP| पंजाब ने जीत मनदीप के पिता को समर्पित की

SRH Vs KXIP| पंजाब ने जीत मनदीप के पिता को समर्पित की

मनदीप के पिता का हाल ही में निधन हुआ है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
मनदीप सिंह के पिता का हुआ था निधन, पंजाब ने जीत की समर्पित
i
मनदीप सिंह के पिता का हुआ था निधन, पंजाब ने जीत की समर्पित
फोटो: ट्विटर

advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत को अपने खिलाड़ी मनदीप सिंह के पिताजी को समर्पित किया. मनदीप के पिताजी का शुक्रवार को निधन हो गया था.

किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम ने अपने हाथ पर काली पट्टी भी पहन रखी थी. बता दें शनिवार के एल राहुल के साथ क्रिस गेल के बजाए मनदीप सिंह ने ओपन किया था. यह पहली बार था जब मनदीप ने ओपन किया था.

इससे पहले टॉस के दौरान कप्तान के एल राहुल ने बताया था कि चोटिल मयंक अग्रवाल को एसआरएच के खिलाफ मैच में शामिल नहीं किया जा रहा है. हालांकि ओपन करने आए मनदीप 14 गेंदों में सिर्फ 17 रन ही बना पाए.

बता दें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब पूरे बीस ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना पाई थी. वहीं मैच के ज्यादातर वक्त में सनराइजर्स की टीम कंट्रोल में दिख रही थी. यहां तक कि आखिरी के चार ओवर्स में जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी और सनराइजर्स के पास सात विकेट भी हाथ में थे.

लेकिन जोर्डन ने आखिरी ओवरों में मनीष पांडे (15), जेसन होल्डर (5) और राशिद खान(0) को आउट कर हैदराबाद के हाथ से मैच छीन पंजाब की हथेली पर रख दी.

मैच के सनराइजर्स के कप्तान वार्नर ने अपनी टीम के प्रदर्शन को निराशानजक बताते हुए कहा कि इस तरह की हार चुभती है.

पढ़ें ये भी: बिहार में बंट रही ‘चुनावी वैक्सीन’, BJP का आपदा में अवसर?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Oct 2020,09:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT