advertisement
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा पर अगले दो वनडे मैचों के लिए बैन लगा दिया है. आईसीसी ने शुक्रवार को थरंगा पर स्लो ओवर रेट की वजह से बैन लगाया.
आईसीसी ने एक बयान में कहा है-
आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5.2 के मुताबिक अगर टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है और दो ओवर का समय ज्यादा ले लेती है तो खिलाड़ियों को 10 फीसदी मैच और तीन ओवर ज्यादा समय लेने पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है साथ ही कप्तान के खाते में दो प्रतिबंधित अंक डाले जाते हैं.
दो प्रतिबंधित अंक आने के कारण कप्तान पर एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी-20 मैच, इनमें से जो भी पहले आता है उसका प्रतिबंध लगाया जाता है.
ICC के बयान के मुताबिक, थरंगा ने अपनी गलती मानी और अपनी सजा को मंजूर कर लिया. इसी कारण आधिकारिक सुनवाई नहीं हुई. श्रीलंका के चयनकर्ताओं को अब इन दो मैचों के लिए नए कैप्टन की तलाश हैं. उपुल थरंगा की गैरमौजूदगी में टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल या चमारा कपूगेदरा को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)