Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पहले टी20 में टीम इंडिया की करारी हार, 5 विकेट से जीता श्रीलंका

पहले टी20 में टीम इंडिया की करारी हार, 5 विकेट से जीता श्रीलंका

श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन ठोके

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
पहले टी20 में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया
i
पहले टी20 में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया
(फोटो: Twitter)

advertisement

ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से करारी मात दी. भारत से मिले 175 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 9 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कुसल परेरा ने मेजबान टीम के लिए 37 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (90) की जबरदस्त पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका के सामने 175 रनों की चुनौती रखी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 174 रन बनाए. धवन ने 49 गेंदों का सामना कर छह चौके और इतने ही छक्के लगाए. भारत ने एक समय नौ रनों के स्कोर पर अपने कप्तान रोहित शर्मा (0) और सुरेश रैना (1) के विकेट गंवा दिए थे. शर्मा को दुश्मंथ चमीरा ने जीवन मेंडिस के हाथों कैच कराया. उस समय भारत के खाते में एक रन ही जुड़ सका था. अनुभवी रैना को नौ के स्कोर पर नुवान प्रदीप ने चलता किया. रैना ने तीन गेंदों का सामना किया.

इसके बाद धवन ने मनीष पांडे (37)के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को न सिर्फ संकट से उबारा बल्कि अच्छे स्कोर की ओर भी ले गए. पांडे 104 रनों के स्कोर पर जीवन मेंडिस की गेंद पर आउट हुए. पांडे ने 35 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद भी धवन की धुआंधार पारी जारी रही. धवन ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. ऐसा लग रहा था कि धवन अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक लगा लेंगे लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो छक्का लगाने की कोशिश में थिसारा परेरा के हाथों लपके गए. आउट होने से पहले धवन ने ऋषभ पंत (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की. धवन की विदाई के बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (नाबाद 13) ने पंत का अच्छा साथ दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए स्कोर को 174 रनों तक ले गए. पंत ने 23 गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया जबकि कार्तिक ने छह गेंदों पर दो चौके जड़े. श्रीलंका की ओर से चमीरा ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस सीरीज में फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे. तीनों टीमें आपस में दो-दो बार भिड़ेंगी और लीग स्टेज में टॉप दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. 

टीमें:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और रिषभ पंत (विकेटकीपर).

श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), सूरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामिरा, धनंजय डि सिल्वा.

बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, तमिम इकबाल, सौम्य सरकार मुश्फिकर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, अबु जावेद, तास्किन अहमद, इमरूल कायेस, नुरूल हसन, मेहदी हसन,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Mar 2018,07:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT