Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब ‘स्टार’ का लोगो नहीं दिखेगा टीम इंडिया की जर्सी पर 

अब ‘स्टार’ का लोगो नहीं दिखेगा टीम इंडिया की जर्सी पर 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ स्पॉन्सरशिप करार खत्म हो जाएगा. 

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Updated:


भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर आपने ‘स्टार’ का लोगो तो देखा ही होगा (फोटो: BCCI)
i
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर आपने ‘स्टार’ का लोगो तो देखा ही होगा (फोटो: BCCI)
null

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर आपने 'स्टार' का लोगो तो देखा ही होगा, लेकिन अब यह लोगो टीम इंडिया की जर्सी से हटने वाला है. टीम इंडिया की जर्सी के स्पॉन्सर स्टार इंडिया ने फैसला किया कि वह जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए लगने वाली बोली में शामिल नहीं होगा.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा है कि "हमें इस बात का गर्व है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर स्टार का नाम आता है. लेकिन, कुछ बातों को लेकर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और हमने स्पॉन्सरशिप के लिए लगने वाली बोली में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है".

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्पॉन्सरशिप का करार हो जाएगा खत्म

वहीं स्टार के पास 2015 से 2023 तक भारत में होने वाले क्रिकेट मैचों और आईसीसी टूर्नामेंट्स का ब्रॉडकास्टिंग अधिकार है.

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ स्पॉन्सरशिप का करार खत्म हो जाएगा.इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर निकाले हैं. अब जो कंपनी स्पॉन्सरशिप हासिल करेगी उसका लोगो भारत की पुरुष, महिला और जूनियर क्रिकेट टीम की जर्सी में दिखाई देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2017,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT