Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी पुणे टेस्ट में मिलेगी जीत?

इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी पुणे टेस्ट में मिलेगी जीत?

पहली पारी में अश्विन के रूप में भारत का 7वां विकेट गिरते ही टीम की जीत पक्की हो गई थी!

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
( फोटो: BCCI )
i
( फोटो: BCCI )
null

advertisement

पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ऑलआउट होने के बाद से हर किसी को लग रहा है कि यहां से भारतीय टीम कैसे वापसी करेगी?.... पुणे की टर्न से भरी पिच पर पहली पारी में ही 155 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए हालात बेहद नाजुक हैं.

लेकिन कहते हैं न कि “हार कर भी जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं”

जी हां, हिम्मत मत हारिए! कोहली की ये सेना अब भी इस मैच में धमाकेदार वापसी कर जीत हासिल कर सकती है. ऐसा हम नहीं पुराने आंकड़े कहते हैं. इतिहास को देखें को पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के पूरे पूरे योग बन रहे हैं. पहली पारी में 95 रनों के स्कोर पर जब आर अश्विन के रूप में टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा तो तभी टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं बन गई थीं.

दरअसल अब तक 28 बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने अपने घर में 100 रन से पहले ही 7 विकेट गंवाए हैं. इन मैचों में से 16 बार भारत हारा, 8 मैच ड्रॉ रहे तो वहीं 2 बार टीम इंडिया को जीत भी मिली. खास बात ये कि दोनों बार भारत को ये जीत ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बार भी टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि इतिहास दोहराया जाए और टीम इंडिया पुणे में जीत हासिल कर ले.

कोलकाता,2001 की जीत याद है ना ?

कोलकाता टेस्ट,2001 के दौरान वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ( फोटो: Twitter )

भारतीय क्रिकेट की सबसे महान जीत और देश में टेस्ट क्रिकेट की दिशा और दशा बदल देने वाले कोलकाता टेस्ट में भी टीम इंडिया 100 रन से पहले 7 विकेट खो गई थी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में सौरव गांगुली की टीम सिर्फ 171 रनों पर सिमट गई थी. उस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के शुरुआती 7 विकेट सिर्फ 97 रन पर गिर गए थे. लेकिन उसके बाद दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण की ‘वेरी-वेरी स्पेशल’ 281 रनों की पारी और ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ के बेशकीमती 180 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार पटखनी दी थी.

मुंबई, 2004 की वो शानदार जीत


2004 मुंबई टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया (फोटो: Facebook)

2004/05 की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से सीरीज हार चुकी थी. अपने घर में अपनी लाज बचाने के लिए मुंबई टेस्ट हर हाल में जीतना था लेकिन वहां भी पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. यहां भी भारत के 7 विकेट सिर्फ 68 रनों पर गिर गए थे.

इसके बाद हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक की जोड़ी ने कमाल किया. आखिरी पारी में कंगारुओं को 107 रनों की चुनौती देने के बाद भारत ने उन्हें सिर्फ 93 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Feb 2017,04:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT