advertisement
बॉल टैंपरिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने देश पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से बात करते-करते वो रो पड़े. स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं और अपमे किये पर माफी मांगता हूं. स्मिथ ने कहा कि ये मेरे नेतृत्व की विफलता है.
खुद पर और डेविड वॉर्नर पर लगे 12 महीने के बैन के ऊपर बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि ये भविष्य में सभी के लिए एक पाठ की तरह है ताकि आप इस रास्ते पर कभी न चलें.
यह भी पढ़ें: वॉर्नर आउट तो इस खिलाड़ी को मिल गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी
स्मिथ ने आगे कहा कि, “क्रिकेट हमेशा मेरी जिंदगी रही है और आगे भी बनी रहेगी. मैं बहुत ज्यादा शर्मिदां हूं और दुखी हूं.” इसके बाद आम पत्रकारों ने स्मिथ से सवाल पूछने शुरू किए. स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या इसके लिए वो डेविड वॉर्नर को जिम्मेदार मानते हैं तो उन्होंने कहा, “ मैं किसी को भी ब्लेम नहीं करना चाहता. जैसा कि मैंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का कप्तान हूं. मैं इसके बारे में जानता था और मैं शनिवार को केपटाउन में जो भी कुछ हुआ, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)