Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मिलियन डॉलर बेबी’ बेन स्टोक्स का धमाल, शतक ठोककर पुणे को जिताया

‘मिलियन डॉलर बेबी’ बेन स्टोक्स का धमाल, शतक ठोककर पुणे को जिताया

पुणे की टीम की ये लगातार दूसरी जीत है और गुजरात की लगातार दूसरी हार

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
जीत हासिल करने के बाद बेन स्टोक्स (फोटो: BCCI)
i
जीत हासिल करने के बाद बेन स्टोक्स (फोटो: BCCI)
null

advertisement

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने जब आईपीएल ऑक्शन 2017 में बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ में खरीदा तो कई लोगों को ये सौदा थोड़ा महंगा लग रहा था. आलोचक तब और ज्यादा मुखर हो गए जब बेन स्टोक्स आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

लेकिन, गुजरात लॉयंस के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उन्होंने दिखा कि वो मिलियन डॉलर खिलाड़ी हैं. बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अपने करियर का पहला शतक जमाया और अपनी टीम पुणे सुपरजाएंट को एक हारा हुआ मैच जीत के तोहफे के रूप में दे दिया. स्टोक्स ने सिर्फ 63 गेंदों पर 103* रन बनाए .

आलम ये रहा कि टीम के 167 रनों में से अकेले 103 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. आखिरी स्कोर - पुणे 167/5 (19.5 ओवर), गुजरात 161/10 (19.5 ओवर)

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम के 2 मुख्य बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे (4 रन)और स्टीव स्मिथ (4 रन) पहले ही ओवर में प्रदीप सांगवान का शिकार बन गए. पुणे की सांसे तब फूल गईं जब मनोज तिवारी (0) भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 10/3 हो गया.

उसके बाद छठे ओवर में राहुल त्रिपाठी (6 रन) आउट हुए तो पुणे का स्कोर 42/4 हो गया. लेकिन, उसके बाद बेन स्टोक्स और एम एस धोनी ने टीम की कमान संभाल ली और 5वें विकेट के लिए 10.4 ओवर में 76 रन जोड़े. धोनी (26) बसिल थंपी की गेंद पर आउट हो गए लेकिन स्टोक्स ने अपना खूंटा गाड़े रखा और टीम को जीत दिलाकर ही वापिस लौटे. आखिरी 12 गेंद में 25 रनों की जरूरत थी औऱ स्टोक्स ने थंपी के ओवर में 17 रन बना दिए. जहां से टीम ने जीत हासिल की.

स्टोक्स का साथ डेनियल क्रिस्चियन ने भी खूब दिया. क्रिस्चियन ने सिर्फ 8 गेंद में 17 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने बहुत तेज तर्रार शुरुआत की. ईशान किशन (31) और मैक्कलम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 55 रन जोड़े.
इमरान ताहिर ने ईशान को आउट कर पुणे को पहली सफलता दिलाई. यहां से गुजरात की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही.

ड्वेन स्मिथ इमरान ताहिर की गेंद पर बोल्ड हो गए (फोटो: BCCI)

कप्तान सुरेश रैना (8) रन आउट हुए. 10वें ओवर में जब गुजरात का स्कोर 94 रन था तभी ताहिर ने उन्हें दो बड़े झटके दिए. एरॉन फिंच (13) और ड्वेन स्मिथ (0) को ताहिर ने दो लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. 27 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाने वाले मैक्कलम (45 रन) शार्दुल ठाकुर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के चक्कर में अंजिक्य रहाणे के हाथों लपके गए. टीम का स्कोर 12 ओवर में 109/5 रन था.

अपनी पारी के दौरान दिनेश कार्तिक (फोटो: BCCI)

रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और डेनियल क्रिस्चियन का शिकार बने. जडेजा ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए. आखिर में दिनेश कार्तिक (29) ने जरूर थोड़ी कोशिश की और अपनी टीम को 161 के स्कोर तक ले गए. पुणे की ओर से इमरान ताहिर और उनादकट ने 3-3 सफलता हासिल की जबकि शार्दुल और क्रिस्चियन को एक-एक विकेट मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT