Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुवाहाटी T20: कभी ‘कूड़ाघर’ था ये मैदान जहां भिड़ेंगे IND-AUS

गुवाहाटी T20: कभी ‘कूड़ाघर’ था ये मैदान जहां भिड़ेंगे IND-AUS

बड़ी मुश्किलों से बरसापारा स्टेडियम को मिला है अंतरराष्ट्रीय दर्जा

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
बरसापारा स्टेडियम में खेल जाएगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
i
बरसापारा स्टेडियम में खेल जाएगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
(फोटो: Facebook@IndianCricketteam)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. अब तक गुवाहाटी में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नेहरू स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं लेकिन इस बार मैच एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच नए नवेले बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक कुछ घरेलू क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर चुका ये स्टेडियम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करेगा.

कभी कूड़ाघर था ये मैदान

जिस जगह पर ये मैदान बना हुआ है वहां कभी कूड़े का ढेर लगता था.साल 2004 में 59 बीघा में फैले इस स्टेडियम की नींव रखी गई. तब असम के कांग्रेसी मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस स्टेडियम के लिए पहला पत्थर रखा था लेकिन अगले 3 सालों तक स्टेडियम को लेकर कोई भी काम नहीं हो पाया. स्टेडियम के आस-पास कई अवैध कब्जे थे जिन्हें हटाकर 2007 में एक बार फिर से तरुण गोगोई ने ही इस स्टेडियम का शिलान्यास किया. उसके बाद इस स्टेडियम ने 2013-14 रणजी सीजन में 4 मैचों को होस्ट किया.

बड़ी मुश्किलों से स्टेडियम को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा

रणजी सीजन में अच्छे रिजल्ट्स के बावजूद इस भव्य स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. कई मौकों पर तो असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैदान पर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की उम्मीद ही खो दी थी. दरअसल असम क्रिकेट एसोसिएशन पर इस स्टेडियम को बनाने में लगने वाले पैसे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. स्टेट एसोसिएशन को बीसीसीआई की जांच झेलनी पड़ी. उसके बाद 2015 में शशांक मनोहर के कार्यकाल के दौरान राज्य के क्रिकेट संघ को पैसों की भारी किल्लत हुई. इस बीच खुद बीसीसीआई के दिन खराब चल रहे थे तो स्टेट एसोसिएशन के भी हाल बुरे थे.

लोढा पैनल के आदेशों के बाद बीसीसीआई की तरफ से पैसा मिलना बंद हो गया और स्टेडियम का काम बीच में ही रुक गया. थक हारकर स्टेट एसोसिएशन ने बैकों से 6 करोड़ रुपए का लोन लिया और स्टेडियम का काम पूरा करवाया. अभी तक भी असम क्रिकेट एसोसिएशन के ऊपर कर्जा है.

उसके बाद आईसीसी की ओर से जवागल श्रीनाथ को इंस्पेक्शन के लिए भेजा गया और नींव पड़ने के लिए 13 साल बाद ये स्टेडियम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टेडियम में हैं क्या खास सुविधाएं?

ये स्टेडियम 37,500 हजार दर्शकों की क्षमका रखता है. इसके अलावा मैच के दौरान बारिश से निपटने के लिए स्टेडियम में बहुत अच्छा ड्रेनेज सिस्टम है. स्टेडियम में इंडोर प्रैक्टिस पिच भी हैं, साथ ही स्वीमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं हैं. स्टेडियम देखने में काफी खूबसूरत और भव्य है. असम क्रिकेट एसोसिएशन के लोग तो इसे अपना ईडन गार्डन्स बता रहे हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT