advertisement
सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंज को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड पर मैच की शुरुआत से ही पकड़ बनाकर रखी और पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा.इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
दोनों टीमों के बीच मैच की शुरुआत रोमांचक रही. भारतीय टीम के कप्तान और गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और पहले क्वार्टर में कीवी टीम के दो गोल रोके.
तीसरे क्वार्टर में जहां न्यूजीलैंड ने गोल दागने की भरसक कोशिश की, वहीं भारत ने भी अपनी ओर से पूरा दम लगाया. हालांकि, इस क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ.चौथे क्वार्टर की शुरुआत के बाद दूसरे मिनट में ही हरमनप्रीत (47वें मिनट) ने गोल कर भारत को न्यूजीलैंड पर 3-0 विजयी बढ़त दिला दी.
इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को अपने पहले राउंड रोबिन मैच में ब्रिटेन के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)