Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BCCI को अब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें माननी ही पड़ेंगी

BCCI को अब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें माननी ही पड़ेंगी

पुनर्विचार याचिका में बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कई मायनों में गलत बताया था.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:


BCCI को अब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें माननी ही पड़ेंगी (फोटो: द क्विंट)
i
BCCI को अब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें माननी ही पड़ेंगी (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी है. कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर दी गई पुनर्विचार याचिका को खरिज कर दिया है. यह फैसला जस्टिस टीएस ठाकुर और एसए बोबडे की बेंच ने दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई 2016 को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानने का फैसला सुनाया था. बीसीसीआई शुरू से ही इन सिफारिशों के पक्ष में नहीं थी. इसलिए 16 अगस्त को बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली थी.

पुनर्विचार याचिका में बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कई मायनों में गलत बताया था. याचिका में कहा था कि "जस्टिस लोढ़ा कमेटी न तो खेल के विशेषज्ञ हैं और न ही उनकी सिफारिशें सही हैं."

क्या मांग थी BCCI की याचिका में?

  • सुप्रीम कोर्ट को पांच जजों की एक बेंच बनाकर पुन: विचार करना चाहिए.
  • बेंच में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर नहीं होने चाहिए.
  • बीसीसीआई के लिए संसद में कोई कानून नहीं बनाया जाना चाहिए.
  • याचिका की सुनवाई खुली अदालत में की जाए.

एक दिन पहले की कहानी

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के एक अन्य मामले में फैसला सुरक्षित रख था. इसके अलावा कोर्ट ने बीसीसीआई को एक तय समयसीमा तक सिफारिशों को मानने के लिए कहा था.

सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर हलफनामा भी दायर किया था. हलफनामे में उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को निशाने पर लिया है.

हलफनामे में कहा था कि उन्होंने आईसीसी के सीईओ को नहीं कहा कि लोढ़ा पैनल की सीएजी मेंबर की नियुक्ति से सरकारी दखल होगा जिससे आईसीसी, बीसीसीआई को निलंबित कर सकता है.

BCCI Vs लोढ़ा कमेटीः ठाकुर ने कहा- पैसा खत्म तो मैच खत्म

क्या है मामला?

2013 में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल के तीन खिलाड़ियों पर मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था. दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

तत्कालीन बीसीसीआई प्रेसिडेंट एन. श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन की भी गिरफ्तारी हुई थी. मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस मुकुल मुद्गल के नेतृत्व में मुद्गल कमेटी बनाई गई.

2014 में जस्टिस मुद्गल ने बीसीसीआई में सुधार की बात अपने रिपोर्ट में कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में सुधार के लिए जनवरी 2015 में जस्टिस आर.एम. लोढ़ा की अगुआई में कमेटी बनाई थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई में कई बदलावों के सुझाव दिए हैं.

लोढ़ा पैनल का मानना है कि बीसीसीआई सिफारिशों को लागू नहीं करना चाहता, इसलिए पदाधिकारियों को हटा देना चाहिए.

BCCI पर ‘सुप्रीम’ फैसला जल्‍द, नप सकते हैं अनुराग ठाकुर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT