Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल द्रविड़ के दीवाने सुरेश रैना, कहा-भाई के लिए जान भी दे दूंगा

राहुल द्रविड़ के दीवाने सुरेश रैना, कहा-भाई के लिए जान भी दे दूंगा

टीम इंडिया में हाल ही में वापसी करने वाले सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के सम्मान में कई बड़ी बातें कही

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
सुरेश रैना ने राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है
i
सुरेश रैना ने राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है
(फोटो: PTI)

advertisement

टीम इंडिया में हाल ही में वापसी करने वाले सुरेश रैना ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के सम्मान में कई बड़ी बातें कही हैं. एक इंग्लिश अखबार को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने हमेशा ही उनको काफी सपोर्ट किया है. रैना के मुकाबिक राहुल उनके बड़े भाई जैसे हैं, जिन्होंने उन्हें जिंदगी जीने का सलीका सिखाया.

राहुल द्रविड़ की मैं बहुत इज्जत करता हूं. वो मेरे पहले कपतान थे और वो हमेशा मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह रहे हैं. हम लोग थे यूपी वाले,एक दम देसी. पता नहीं था कैसे खाना है, कटलरी कैसे यूज करनी है. बस ये पता था कि बॉल को कैसे मारना है. उनसे मिलने के बाद सलीका आया, एक तहजीब आई. राहुल ने जिंदगी जीने का तरीका और एक खिलाड़ी के तौर पर कैसा एटिट्यूड होना चाहिए, वो सिखाया. राहुल भाई ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है.
सुरेश रैना, क्रिकेटर, टीम इंडिया

एक घटना याद करते हुए रैना ने बताया कि वो एक मैच से पहले बहुत परेशान थे और फिर द्रविड़ उनके पास आए और उनकी फील्डिंग को लेकर हौसला बढ़ाया. रैना कहते हैं कि वो राहुल जैसे लीडर के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं.

मुझे याद है एक मैच के दौरान मैं रन नहीं बना पाया था, मैं इरफान पठान के साथ बैठा था और वो खाना खा रहा था. मैंने उसे बोला कि “पता नहीं कल का मैच खेलेंगे या नहीं”. राहुल भाई ने हमसे कहा कि अब वक्त है जब हम अपनी फील्डिंग की ताकत दिखाएं. मुझे याद है कि मैंने उस दिन मैच के दूसरे हिस्से में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, दो तीन खिलाड़ियों को आउट किया मैंने. अगर कोई राहुल भाई की तरह मोटिवेट करे तो हम तो ऐसे ही अपनी जान भी दे दें.
सुरेश रैना, क्रिकेटर, टीम इंडिया

सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 मैच में 7 गेंद में 15 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहले मैच में 28 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 3 मैचों की सीरीज का अगला मैच बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Feb 2018,08:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT