advertisement
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में स्वीडन और स्विटजरलैंड के बीच खेले गए सातवें प्री-क्वार्टर फाइनल में स्वीडन ने जीत दर्ज की. दो यूरोपियन देशों के बीच हुए इस नॉकआउट मुकाबले में स्वीडन ने स्विटजरलैंड को 1-0 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. स्वीडन ने 1994 के बाद पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
स्वीडन के लिए एकमात्र जो गोल आया वो स्विटजरलैंड के खिलाड़ी की गलती की वजह से आया. 66वें मिनट में एमिल फोर्सबर्ग के एक शॉट पर स्विटजरलैंड के डिफेंडर सोमर ने पैर अड़ा दिया और गेंद सीधा गोलपोस्ट में जा गिरी. अगर सोमर गेंद से न टकराते तो वो शॉट सीधा गोलकीपर के हाथ में जा रहा था. ये एक तरह का ओन गोल ही था.
इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और स्वीडन ने अंतिम-8 में कदम रखा. इस हार के साथ ही स्विट्जरलैंड का 64 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जाने का सपना टूट गया. उसने 1954 में अपनी मेजबानी में हुए विश्वकप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखी गई. पहले मिनट से ही दोनों टीमों ने कई मौके बनाए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. पहले हाफ में तमाम प्रयासों के बाद भी दोनों के हिस्से गोल नहीं आया. दूसरे हाफ में स्वीडन की टीम गोल करने में कामयाब रही. अब स्वीडन का अगला मुकाबला इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)