advertisement
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में 137 रनों से करारी मात दी और 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली. इस जीत के साथ अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा बरकरार रहेगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने 37 साल बाद जीत हासिल की है, इससे पहले 1981 में भारतीय टीम को यहां जीत नसीब हुई थी. ऐसे में इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान और ड्रेसिंग रूम दोनों जगहों पर जमकर जश्न मनाया, देखिए जश्न की तस्वीरें...
जीत हासिल करने के बाद पूरे कॉन्फिडेंस के साथ छाती बाहर निकाले पवेलियन की ओर बढ़ते हुए कप्तान विराट कोहली और उनके पीछे-पीछे टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की सेल्फी, बुमराह इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.
इस मैच में टीम इंडिया के तीनों तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, मैच खत्म होने के बाद सबने आपस में एक-एक स्टंप बांट ली
गेंदबाजी कोच भरत अरुण(बीच में) के साथ फोटो खिंचवाते हुए (बाएं से दाएं) मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैन ऑफ द मैच बने गेंदबाजों की लिस्ट में अब जसप्रीत बुमराह का नाम भी आ गया है.
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद जश्न मनाते हुए सेल्फी ली. पांड्या इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे.
मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद खुशी में एक-दूसरे को गले लगाते हुए भारतीय खिलाड़ी
मेलबर्न ग्राउंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न मनाते हुए वहां मौजूद भारतीय प्रशसंक. टीम इंडिया की जीत के बाद ग्राउंड पर हर तरफ तिरंगा लहरा रहा था.
जीत के बाद अपने प्रशसंकों को ऑटोग्राफ देते हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा. पुजारा ने इस सीरीज में अब तक बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)