advertisement
इंडियन क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए चुनाव अब आखिरी दौर में है. इस हाई प्रोफाइल जॉब के लिए सभी आवेदन आ चुके हैं और सोमवार को सलाहकार समिति आवेदकों के इंटरव्यू लेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की कोच सलाहकार समिति मिले हुए 10 नामांकन में से सिर्फ 6 लोगों का इंटरव्यू लेगी.
रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान राष्ट्रीय टीम कोच), फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी (इंजीनियर, क्रिकेट का बैकग्राउंड नहीं) ने इस पद के लिए आवेदन किया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सलाहकरा समिति ने शास्त्री, सहवाग, मूडी, सिमंस, राजपूत और पायबस को इंटरव्यू के लिए मेल भेजा है.
कप्तान विराट कोहली के साथ अनबन के बाद अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ दिया था. उसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर बिना किसी कोच के गई. अब जो भी नया कोच होगा उसका कार्यकाल 2 साल तक होगा. यानि 2019 वर्ल्डकप तक वही कोच बना रहेगा.
इस रेस में सबसे आगे रवि शास्त्री का नाम है. शास्त्री 2014 से 2016 के बीच टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे, साथ ही कप्तान विराट को साथ उनके काफी अच्छे संबंध हैं. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और आईपीएल में किंग्स इलेवन के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग भी इस रेस में शामिल हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स को कोच टॉम मूडी भी इस पद के लिए बड़े दावेदार हैं. मूडी 2011 वर्ल्ड कप में फाइनल खेलने वाली श्रीलंका टीम के कोच भी रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)