Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, वेतन भी बढ़ेगा,आराम भी मिलेगा

टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, वेतन भी बढ़ेगा,आराम भी मिलेगा

अपनी मांगों को लेकर टीम इंडिया ने विनोद राय से की चर्चा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
अपनी मांगों को लेकर टीम इंडिया ने विनोद राय से की चर्चा
i
अपनी मांगों को लेकर टीम इंडिया ने विनोद राय से की चर्चा
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

भारतीय क्रिकेटरों के और अच्छे दिन आने वाले हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है और उन्हें भरपूर आराम भी मिल सकता है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने टीम इंडिया की मांगों पर गौर करने का भरोसा दिया है.

गुरुवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की मांगों पर ध्यान देंगे.

प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, "खिलाड़ियों के साथ हमारी काफी चर्चा हुई. हमने मैचों की संख्या, भविष्य यात्रा कार्यक्रम (एफटीपी) और क्षतिपूर्ति पैकेज आदि के बारे में उनसे बातचीत की. चर्चा काफी उपयोगी रही.

एफटीपी के मसले पर, हम खिलाड़ियों से सहमत हैं. हम इस बात पर गौर करेंगे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके. हम इस बात को भी देखेंगे कि सभी खिलाड़ियों को रेवेन्यू की तुलना में सही कंपनसेशन मिल सके.
विनोद राय, सीओए
प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष ने मांगों को पूरा करने का दिया भरोसा(फाइल फोटोः PTI)

वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं खिलाड़ी

टीम इंडिया के क्रिकेटर्स अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. साथ ही टीम के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर रेस्ट का भी मुद्दा उठा रहे हैं. गुरुवार को टीम इंडिया ने विनोद राय के साथ इन मुद्दे पर चर्चा की.

बीसीसीआई को स्टार इंडिया से मिलेंगे 2.5 अरब डॉलर

हाल ही में स्टार इंडिया के साथ बीसीसीआई का बड़ा कांट्रेक्ट होने के बाद खिलाड़ी अपने वेतन में और वृद्धि चाहते हैं. बीसीसीआई को स्टार इंडिया से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रसारण करने के लिए 2.5 अरब डॉलर मिलेंगे. दोनों के बीच ये करार 2018 से 2022 तक के लिए हुआ है. वहीं खिलाड़ियों का करार इस साल के सितंबर में पहले ही खत्म हो चुका है. बोर्ड को अभी नए करार करने हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
व्यस्त कार्यक्रम के बाद कोहली को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से पहले दिया गया आराम(फाइल फोटो: PTI)

खिलाड़ी चाहते हैं आराम

कोहली ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत की थी. भारत को श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है और इसके खत्म होने के चार दिन बाद 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है.

हालांकि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से पहले आराम दे दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. अब विनोद राय के साथ बैठक के बाद इस बात की उम्मीद है कि खिलाड़ियों की सभी मांगें जल्द पूरी होंगी.

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT