advertisement
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड टीम को कदम रखे हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी वो एक जीत के लिए तरस रहे हैं और जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया कर रही है इसमें कोई शक नहीं कि अंग्रेज यहां से खाली हाथ ही लौटेंगे.
पुणे वनडे में इंग्लैंड को चारों खाने चित करने के बाद अब टीम इंडिया कटक पहुंच चुकी है और यहां भी भारतीय टीम की जीत के पूरे पूरे योग बन रहे हैं.
सबसे बड़ी बात ये कि कटक का ये बाराबती स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत लकी रहा है. पिछले 10 साल से टीम इंडिया इस मैदान पर एक भी वनडे मैच नहीं हारी है.
बात पिच की करें तो कटक का पिच हमेशा ही स्पोर्टिंग विकेट रहता है जहां बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही इस पिच पर कुछ न कुछ था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन ठोके थे जिसके बाद गेंदबाजों ने श्रीलंका को सिर्फ 194 रनों पर समेट दिया था. जिसमें तेज गेंदबाजों को 6 और बाकी विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिले थे. हांलाकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में ओस भी इस मैदान पर अहम भूमिका निभाएगी.
इंग्लैंड टीम का कटक में रिकॉर्ड ठीक ठाक रहा है. इंग्लिश टीम यहां 4 मैच खेल चुकी हैं जिसमें से 2 बार उन्होंने जीत का स्वाद चखा.
लेकिन जैसा कि टीम इंडिया के कप्तान हमेशा कहते हैं कि वो पुराने आंकड़ों को देखकर मैच नहीं खेलते और जिस दिन जो टीम अच्छा करेगी जीत उसी के कदम चूमेगी लिहाजा उन्होंने अपने लंबे लंबे छक्कों की प्रैक्टिस शुरु कर दी है.
टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी नेट्स पर पसीना बहाने में पीछे नहीं है. पिछले मैच में फ्लॉप रहे धोनी कटक में कमाल करना चाहेंगे. प्रैक्टिस सेशन के दौरान वो काफी आक्रामक दिखाई दिए.
वहीं स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. टीम इंडिया पिछली बार इस मैदान पर अक्टूबर,2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 खेलने आई थी. उस मैच में भारत को हारता देख फैंस ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरु कर दी थी. इस बार स्टेडियम के अधिकारियों ने मैदान पर बोतल को बैन कर दिया है और साथ ही स्टेडियम में लगी ग्रिल और नैट को और ज्यादा ऊंचा कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)