Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSL: दिल्ली टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया की लगातार 9वीं सीरीज जीत

INDvSL: दिल्ली टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया की लगातार 9वीं सीरीज जीत

दिल्ली टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज श्रीलंका के सिर्फ 2 ही विकेट गिरा पाए.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है टेस्ट मैच
i
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है टेस्ट मैच
(फोटो: Reuters)

advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. पांचवे दिन श्रीलंकाई टीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को जीत से दूर रखा. पूरे दिन में खेले गए 87 ओवर में श्रीलंका टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज आउट हुए. पांचवे दिन श्रीलंका की टीम 410 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी . दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए. स्कोर अपडेट यहां जानिए

श्रीलंका की ओर से डीएम डीसिल्वा (119 रिटायर्ड हर्ट) ने शतक ठोका. उनके अलावा रोशन सिल्वा (74) और निरोशन डिकवेला (44) ने भी अच्छी पारियां खेलीं. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3 और मोहम्मद शमी- अश्विन को 1-1 विकेट मिला. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 1-0 से कब्जा जमाया.

इससे पहले चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. वहीं भारत ने 246 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. रोहित शर्मा 50 रन और जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. मुरली विजय 9 रन, अजिंक्‍य रहाणे 10 रन, चेतेश्‍वर पुजारा 49 रन, शिखर धवन 67 रन और विराट कोहली 50 बनाकर पवेलियन लौटे.

373 रन पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी

भारत ने श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में 373 रनों पर ही सीमित कर दिया. सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 356 रन था. भारत को चौथे दिन उसे ऑल आउट करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी, जिसे ईशांत शर्मा ने दिन के छठे ओवर में उसकी झोली में डाला.

श्रीलंका की तरफ से दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 164 रन बनाए. चंडीमल ने अपनी पारी में 361 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्का लगाया. एंजेलो मैथ्यूज ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली. मैथ्यूज और चंडीमल ने चौथे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका संकट से बाहर निकाला था. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए तीसरे दिन के आखिरी सेशन में पांच विकेट लेकर कर मेहमान टीम को बैकफुट पर भेज दिया था.

भारत की तरफ से आर अश्विन और ईशांत ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कप्तान विराट कोहली(फोटोः BCCI)

भारत ने 536 रनों पर घोषित की थी पहली पारी

भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने प्रदूषण की शिकायत करने के बाद दूसरे दिन के दूसरे सेशन में कई बार खेल रोक दिया गया था. इससे परेशान होकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी थी.

विराट कोहली के दोहरे शतक (243 रन), मुरली विजय 155 के रन, रोहित शर्मा के 65 रन की बेहतरीन पारियों के दम पर आसानी से 500 का आंकड़ा पर कर लिया था और वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बार-बार प्रदूषण की शिकायत के चलते खेल रोके जाने के कारण टीम इंडिया ने पारी घोषित करने का फैसला किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Dec 2017,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT