advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें दिन बारिश न रुकने की वजह से ड्रॉ कर दिया गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दे दी. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है. कंगारू धरती पर विराट कोहली टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
चौथे दिन का 65 ओवर का खेल खराब करने के बाद अब पांचवें दिन भी खराब रोशनी और बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया जबकि मैच को सोमवार सुबह 4.30 बजे(भारतीय समयानुसार) शुरू होना था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0 पर अटका रहा. भारत ने पहली पारी में 622/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रनों पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया था.
चेतेश्वर पुजारा को सीरीज में उनकी कमाल की बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. पुजारा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. चारों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं. पुजारा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 74.42 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 521 रन बनाए. पुजारा ने सीरीज में 3 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया.
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट से पहले ही 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उन्होंने पहली ही अपने नाम कर ली है. सिडनी मैच में भी टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार थी लेकिन बारिश ने उनकी बढ़त को 3-1 नहीं होने दिया. इसी के साथ भारत ये सीरीज 2-1 से जीती. ये इतिहास में पहला मौका है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है.
इससे पहले आखिरी बार भारत ने साल 2003-04 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ की थी. 1980-81 और 1985-86 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था लेकिन सीरीज जीत कभी भी हासिल नहीं हो पाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)