Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वनडे में टीम इंडिया से टक्‍कर लेगी न्‍यूजीलैंड की ये टीम

वनडे में टीम इंडिया से टक्‍कर लेगी न्‍यूजीलैंड की ये टीम

एंडरसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल भारत में हुए टी-20 वर्ल्‍डकप में खेला था.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
न्यूजीलैंड क्रिकेट   टीम में खिलाड़ी कोरी एंडरसन की वापसी हो गई है (फोटो: ट्वीटर/@CC_Hindi)
i
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खिलाड़ी कोरी एंडरसन की वापसी हो गई है (फोटो: ट्वीटर/@CC_Hindi)
null

advertisement

भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड टीम में कोरी एंडरसन की वापसी हुई है. एंडरसन को एक्‍सपर्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को यह घोषणा की.

चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज टिम साउदी को वनडे टीम में चुना गया है. बल्लेबाज एंटोन डेवसिच और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग की टीम में वापसी हुई है. टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जेम्स नीशाम को भी टीम में जगह मिली है.

घायल हो गए थे एंडरसन

एंडरसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल भारत में हुए टी-20 वर्ल्‍डकप में खेला था. वह पीठ में चोट के कारण जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे से बाहर हो गए थे. पिछले सप्ताह उन्होंने लिंकन टूर्नामेंट में तीन 50 ओवर के ट्रायल मैच खेले थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी.

लार्सन ने कहा, “स्वास्थ्य लाभ के दौरान कोरी के पेशेवर रवैये ने हमें यह फैसला लेने पर बाध्य किया. इसका क्रे‍डिट उन्हें और उनकी मेहनत को जाता है. हम उन्हें टीम में शामिल कर खुश हैं. वह मध्य क्रम को मजबूत करेंगे. वह भारतीय परिस्थतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.”

उन्होंने कहा, “वह अभी भी अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सीरीज में वह विशेषज्ञ बल्लेबाज की ही तरह खेलेंगे.”

तेज गेंदबाज मिशेल व एडम मिलने, बल्लेबाज कोलिन मुनरो और हरफनमौला खिलाड़ी जॉर्ज वॉकर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, एंटोन डेवसिच, मार्टिन गुपटिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, जेस्म निशाम, ल्यूक रौंची, मिशेल सैंटरन, इश सोढ़ी, साउदी, रॉस टेलर, बी.जे. बाटलिंग.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT