advertisement
Thomas Cup Final 2022: रविवार को थाईलैंड के बैंकॉक में इम्पैक्ट एरिना में खेले गए थॉमस कप 2022 के फाइनल में भारत इतिहात रच दिया है. पहले सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने 8-21, 21-17, 21-16 से एंथनी गिनटिंग को हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
इसके बाद पहले डबल्स में भी भारत ने जीत हासिल कर 2-0 की लीड ले ली. तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने भी जीत हासिल करके भारत को कप दिला दिया.
पहले डबल्स के पहले सेट में भारत को 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दूसरे गेम में सात्विक साई राज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 23-21 के अंतर से जीत हासिल की. इसी रिदम को भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम मेंं भी जारी रखा और 21-19 से तीसरा सेट भी अपने नाम कर लिया.
तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर भारत की झोली में थॉमस कप का खिताब डाल दिया.
थॉमस कप के सेमीफाइनल में डेनमार्क को 3-2 से हराने के बाद. टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)