advertisement
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आठवां दिन एक्शन से भरपूर रहा जिसमें कई एथलीट भारत की पदक तालिका को बढ़ाने के एक और कदम करीब पहुंच गए. जहां लवलीना बोरगोहेन ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर मीराबाई चानू के बाद भारत के लिये एक और मेडल पक्का कर दिया ,वहीं स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं.
भारतीय हॉकी, पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए आठवां दिन शानदार रहा. लेकिन तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. आइए एक नजर डालते हैं आठवें दिन के प्रदर्शन पर:
टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चाइनीज ताइपे की अपनी प्रतिद्वंदी को 4-1 से हराकर भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर दिया.
रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन जापान की प्रतिद्वंदी यामागुची को 21-13 ,22-20 से हराकर बैडमिंटन वुमन सिंगल्स के अंतिम चार में जगह बना ली है. सिंधु दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के कतार में हैं.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम मेजबान जापान पर 5-3 की बड़ी जीत के साथ पूल ए में दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. भारत की ओर से गुरजंत सिंह (17वें, 56 वें मिनट ) हरमनप्रीत सिंह (13वें मिनट), शमशेर सिंह (34 वें मिनट) और निलकांत शर्मा (51वें मिनट) ने गोल दागे. यह भारतीय पुरुष हॉकी टीम की लगातार तीसरी जीत है.
टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम की तरफ से नवनीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ लेट विनर दागते हुए भारत के ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग तीरंदाज दीपिका कुमारी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन Ksenia Perova को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने मे सफल रहीं, लेकिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में उन्हें साउथ कोरिया की अपनी प्रतिद्वंदी An San के हाथों 6-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह उनका टोक्यो ओलंपिक सफर यहीं खत्म हो गया.
इसके अलावा-
शूटिंग: मनु भाकर और राही सरनोबत 25 मीटर पिस्टल इवेंट के टॉप 8 में जगह नहीं बना पाए और क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए.
स्टेपलचेज : टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अरविंद साबले ने अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे.
एमपी जबीर और दुती चंद भी 400 मीटर हर्डल रेस और 100 मीटर रेस के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही.
भारत की 4×400 मिक्स्ड रिले टीम अपने इवेंट में अंतिम स्थान पर रही और मुकाबले से बाहर हो गयी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)