Home Sports तीरंदाजी: दीपिका कुमारी वीमेन सिंगल्स के 1/16 एलिमिनेशन राउंड में जीतीं
तीरंदाजी: दीपिका कुमारी वीमेन सिंगल्स के 1/16 एलिमिनेशन राउंड में जीतीं
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.
क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
i
टोक्यो 2020 ओलंपिक
null
✕
advertisement
ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. 28 जुलाई यानी आज होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें बाकी हैं. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां-
भारतीय निशानेबाजों का टोक्यो ओलंपिक में कल का दिन प्रदर्शन निराशजनक रहा और कोई भी निशानेबाज मेडल राउंड में भी जगह नहीं बना सका. निशानेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा.
भारत ने दागा पहला गोल
भारत के गोल का खाता खुल गया है. शर्मिला देवी ने 23वें मिनट में भारत के लिए गोल किया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. शर्मिला देवी ने 23वें मिनट में भारत के लिए गोल किया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. फिलहाल ब्रिटेन 2-1 से आगे है.
तीरंदाजी में तरुणदीप का सफर खत्म हो गया है. वह राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हार गए हैं.
सिंधु ने दर्ज की आसान जीत
भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सेलिंग: वरुण ठक्कर और केसी गणपति तीसरे रेस में 17वें स्थान पर रहे, थोड़ी देर में रेस 4 शुरू होगा ..
टोक्यो ओलंपिक : तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने दुनिया के नंबर 2 खिलाडी को हराया
प्रवीण जाधव ने Russian Olympic Committee के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी गल्सन बजरजापोव को 6-0 से हराकर पुरुषों की तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम-32 चरण में प्रवेश किया.
टोक्यो ओलंपिक : तीरंदाजी में वर्ल्ड नंबर 1 एलिसन ने प्रवीण जाधव को सीधे सेटों में हराया
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव पुरुषों के व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन में अमेरिका के ब्रैडी एलिसन से सीधे सेटोंहार गए.
मुक्केबाजी: पूजा रानी ने महिलाओं के मिडिलवेट राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराया
भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने महिलाओं के मिडिलवेट (69-75 किग्रा) राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराया
तीरंदाजी: दीपिका कुमारी ने वीमेन सिंगल्स के 1/16 एलिमिनेशन राउंड में USA की जेनिफर म्यूसिनो-फर्नांडीज को हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)