Home Sports टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की एक और जीत,जापान को 5-3 से हराया
टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की एक और जीत,जापान को 5-3 से हराया
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.
क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
i
Tokyo Olympics 2020
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है. तीरंदाज दीपिका कुमारी यहां जारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं,
दीपिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी यहां जारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, दीपिका ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा को 6-5 से हराया.
निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया है
25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं. मनु को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-8 में रहने था. वह 11वें स्थान पर रहीं.
3000 मी. स्टेपलचेज हीट से ही बाहर हुए भारत के अविनाश
भारत के अविनाश मुकुंद साबले यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के एथलेटिक्स की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में नेशनल रिकार्ड के बावजूद आगे का सफर नहीं तय कर सके हैं। शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित इवेंट के हीट में अविनाश आगे बढ़ने योग्य समय नहीं प्राप्त कर सके, वह राउंड-1 के हीट नम्बर-2 में 8:18.11 मिनट समय के साथ सातवें स्थान पर रहे.
लवलीना सेमीफाइनल में, कांस्य पदक किया पक्का
भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, इस तरह असम की इस मुक्केबाज ने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। कुकुगिकान एरेना में लवलीना का सामना ताइवान की नेन चिन चेन से हुआ, जहां वह 4-1 से विजयी रहीं
दुती हीट से ही बाहर हुईं
टोक्यो 2020 की महिला 100 मीटर स्प्रिंट में भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद अपनी हीट में 7वें नंबर पर रहकर अगले चरण की होड़ से बाहर हो गई हैं. दुती ने 11.54 सेकंड का समय निकाला, जो उनकी हीट में पहले नंबर पर रहीं जमैका की सर्वकालिक महानतम एथलीटों में शामिल शेली एन फ्रेजर प्राइस से करीब 0.148 सेकंड कम रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
महिला हॉकी में भारत की जीत, आयरलैंड को 1-0 से हराया
क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका
भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सैन एन से 0-6 से हार गईं हैं,
टोक्यो ओलंपिक: स्टार शटलर पी.वी सिंधु सेमीफइनल में पहुंचीं, जापान की Yamaguchi को 21-13, 22-20 से सीधे सेट में हराया
टेनिस: बड़ा उलटफेर,मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हारे
टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की एक और जीत,जापान को 5-3 से हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)