advertisement
टोक्यो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक और मेडल की आस बढ़ा दी है. पीवी सिंधु अब इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने जापान की खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराकर यह जगह बनाई है.
जापानी स्टार खिलाड़ी यामागुची को पीवी सिंधु ने 2-0 से मात दी है. खेल में एक समय पर ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला तीसरे राउंड तक चलेगा. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा पीवी सिंधु ने खेल को बराबरी से मिलाया और खेल जीत लिया. इसके पहले पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया को हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है । सिंधु ने यामागुची के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में उन्हें यामागुची से कड़ी टक्कर मिली।
टोक्यो ओलंपिक्स में आज का दिन भारत के लिए काफी खास रहा है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो क्वार्टर फाइनल में चाइना की नीएन चिनचेन को 4-1 से हराया है और इसके साथ ही लवनीना ने अब सेमीफाइनल में प्रवेश भी कर लिया है. लवनीना के सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अब भारत के लिए एक और पदक पक्का हो चुका है. लवनीना का अगला मुकाबला मतलब सेमीफाइनल अब टर्की की बुसानेज सुरमेनेली के साथ 4 अगस्त को होना है.
अब तक इस प्रतियोगिता में चाइना ने कुल 38 जापान ने 27 पर अमेरिका ने 41 पदक जीत चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)