Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019U-19 वर्ल्ड कप: फाइनल भिड़ंत कल, खिताबी चौका लगा पाएगी टीम इंडिया?

U-19 वर्ल्ड कप: फाइनल भिड़ंत कल, खिताबी चौका लगा पाएगी टीम इंडिया?

U-19 वर्ल्ड कप: बस चंद घंटों की ही बात है, और फिर पता लग जाएगा कि इस बार चैंपियन का ताज किसके सिर पर सजेगा.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
i
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
(फोटो: The Quint)

advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. बस चंद घंटों की ही बात है, और फिर पता लग जाएगा कि इस बार चैंपियन का ताज किसके सिर पर सजेगा. सीनियर क्रिकेट में विश्व क्रिकेट के दो धुरंधर भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे.

ये दोनों ही टीमें अंडर-19 विश्व कप को तीन-तीन बार अपने घर ले जा चुकी हैं और इस बार खिताबी चौका लगाने के लिए बेकरार हैं. 2012 के विश्व कप में तो भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने आए थे. तब उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम इंडिया ने कप उठाया था.

पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली इस युवा टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रनों के भारी अंतर से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान को छह विकेट के शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा.

दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारत ने ग्रुप दौर में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. उसके बाद पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को करारी मात देते हुए क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा तरीके से हराया. अब तक इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सभी मुकाबले बड़ी ही आसानी जीते.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में भारत से हारने के बाद जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को लीग मैचों में हराया और फिर इंग्लैंड(क्वार्टर फाइनल) और अफगानिस्तान(सेमीफाइनल) को हराया.

भारत के बल्लेबाज तगड़े!

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने के बाद शुभमान गिल(फोटो:Twitter/Facebook)

फाइनल में सभी की निगाहें भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर होंगी. कप्तान पृथ्वी और शुभमान गिल के रूप में भारत के पास दो शानदार बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक अपने बल्ले से सभी का दिल जीता है. गिल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 170 की औसत से रन बनाए हैं. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 63, 90 और 86 रनों की पारियां खेली हैं.

वहीं गेंदबाजी में भारत का दारोमदार शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और ईशान पोरेल पर होगा. अभिषेक शर्मा भारत के एक और मुख्य खिलाड़ी हैं. वो अनुकूल रॉय के साथ स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. अभिषेक लोअर ऑर्डर के एक मंझे हुए बल्लेबाज भी हैं.

ल्योड पोप से बचकर रहे भारत

लॉयड पोप ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही मैच में 8 विकेट लिए (फोटो: Twitter)

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को लेग स्पिनर ल्योड पोप से काफी उम्मीदें हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 35 रन देकर आठ विकेट लिए थे. कंगारु बल्लेबाजी कप्तान जेसन सांघा, जैक एडवडर्स और नाथन मैक्स्वीनी के ऊपर निर्भर है.

टीमें:

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT