Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Video: उसेन बोल्ट का प्रोफेशनल फुटबॉल में धांसू डेब्यू, दागे 2 गोल

Video: उसेन बोल्ट का प्रोफेशनल फुटबॉल में धांसू डेब्यू, दागे 2 गोल

एथलेटिक्‍स से संन्‍यास लेने के बाद बोल्ट ने अब प्रोफेशनल फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
उसेन बोल्ट ने किए दो गोल
i
उसेन बोल्ट ने किए दो गोल
(फोटो: Twitter)

advertisement

दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले एथलीट और 100, 200 मीटर रेस के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर उसेन बोल्ट ने प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शानदार शुरुआत की है. जमैका के रहने वाले बोल्‍ट ने शुक्रवार को अपने डेब्यू मैच में दो गोल दागे. एथलेटिक्‍स से संन्‍यास लेने के बाद बोल्ट ने यहां मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स की ओर से खेलते हुए दूसरे हाफ में दो गोल दागे.

उन्होंने मैच के 57वें और 68वें मिनट में ये गोल दागे. आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन बोल्ट के दो गोल की बदौलत उनकी टीम ने 4-0 से हरा दिया. बोल्ट के अलावा उनकी टीम के रोस मैकोरमैक ने सातवें और जॉर्डन मरे ने 42वें मिनट में गोल किए.

हालांकि बोल्ट ने इससे पहले अगस्त महीने में ही एक मैच के 72वें मिनट में सब्सटीट्यूट के रूप में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स के लिए डेब्यू किया था, लेकिन इस मैच में वो फॉरवर्ड स्ट्राइकर के रूप में मैदान में उतरे. बोल्ट अगस्त में ‘ए-लीग’ क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स से जुड़े थे. वह इससे पहले जर्मनी के क्लब बोरसिया डॉर्टमंड, दक्षिण अफ्रीकी क्लब सनडाउंस और नार्वे के क्लब स्ट्रामस्गोडसेट के साथ अभ्यास कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लंदन में साल 2017 में हुई विश्व चैंपियनशिप में उसेन बोल्ट ने अपनी आखिरी रेस दौड़ी थी. 100 मीटर रेस में बोल्‍ट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT