advertisement
विराट कोहली यानि टीम इंडिया की रन मशीन. भारतीय टीम के कप्तान मैदान पर लगातार रनों की बारिश किए जा रहे हैं. पिछले 2 सालों से वो क्रिकेट के हरएक फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए सिर का दर्द बने हुए हैं. बड़े-बड़े गेंदबाजों के पास उन्हें आउट करने का कोई आइ़डिया नहीं, तभी तो वो लगातार बल्लेबाजी के रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं.
अब नया रिकॉर्ड उनसे सिर्फ 46 रन दूर है. श्रीलंका के खिलाफ अगर दूसरे वनडे मैच में विराट ने जरूरी 46 रन बना लिए तो 2017 में वनडे क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
साथ ही कोहली से ऊपर ये दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में कोहली के पास बचे हुए चार मैचों में रनों का अंबार लगाकर इनसे बहुत आगे निकलने का मौका है. श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया भी भारत में वनडे सीरीज खेलने आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)