Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली के रिकॉर्ड के लिए कहीं रिकॉर्ड बुक्स में पन्ने कम न पड़ जाएं!

कोहली के रिकॉर्ड के लिए कहीं रिकॉर्ड बुक्स में पन्ने कम न पड़ जाएं!

कोहली ने रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे. 

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Updated:
एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने कोहली
i
एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने कोहली
फोटो: BCCI

advertisement

साल था 2011. जगह वेस्टइंडीज का किंग्स्टन स्टेडियम. मैदान पर एक-दूसरे के सामने टीम इंडिया और वेस्टइंडीज. टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. उनके साथ राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी थे. उस मैच में तीन खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे थे. एक का नाम था प्रवीण कुमार, दूसरे का नाम मुकुंद और तीसरे खिलाड़ी थे विराट कोहली. विराट कोहली उस मैच में दोनों पारी मिला कर 20 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर सके थे.

लेकिन शायद कभी किसी ने सोचा नहीं होगा कि अपने पहले टेस्ट में 20 रन भी ना बना पाने वाले विराट कोहली, कभी रेकॉर्ड बुक्स में मैच दर मैच अपना नाम सिर्फ लिखेंगे नहीं बल्कि सुनहरी इबारत में इतनी मजबूती से दर्ज करते जाएंगे कि इतिहास में उनकी जगह मुकम्मल हो जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में विराट ने एक बार फिर कई विराट रेकॉर्ड खड़े कर दिए.

विराट कोहली ने तोड़े कई रेकॉर्ड(फोटो: PTI)

कोहली की विराट कहानी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर कोहली ने एक बार फिर अपनी बादशाहत का डंका बजा दिया है. कोहली ने लगातार दो टेस्ट मैच में शतक लगा कर कई रेकॉर्ड पर अपनी मुहर लगा दी है. नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराकर मैच जीत लिया है.

कोहली 5 बार, 200 रन से ज्यादा यानी टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले ब्रायन लारा के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने कोहली

श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में कोहली ने एक और रेकार्ड अपने नाम किया. वो एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. साथ ही कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक जड़ा. यह उनका इस साल 10वां शतक था. वह एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं.

विराट कोहली की सेंचुरी की ‘हाफ सेंचुरी’(फोटोः Reuters)

उनसे पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम यह रिकार्ड था. आस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान पोंटिंग ने साल 2005 और 2006 में नौ-नौ शतक जड़े थे. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 2005 में एक साल में नौ शतक जड़े थे.

विराट कोहली ने अब तक 62 टेस्ट मैच में 19 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 8445 रन बना लिए हैं. इस शतक के साथ कोहली के अंतर्राष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 51 हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गावस्कर का तोड़ा रेकॉर्ड

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 12वां शतक ठोककर महान बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का रेकॉर्ड तोड़ दिया.

गावस्कर ने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 11 शतक लगाए, वहीं विराट का कप्तान के रूप में यह 31वां ही टेस्ट मैच था. सेंचुरी की ही बात करें तो तीसरे नंबर पर अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए 9 शतक जमाए थे.

विराट ने अब तक 31 टेस्ट मैच में कप्तानी की है और उन्होंने 20 मैच जीते हैं. जबकि सिर्फ 3 टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 8 मैच ड्रॉ रहे हैं.

विराट कोहली की टीम (फोटोः : Ron Gaunt / BCCI / SPORTZPICS)

कोहली का इम्तिहान अभी बाकी है

क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की टीम भारत की सरजमीं पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. पिछली बार साल 2009-10 में जब श्रीलंका की टीम आखिरी बार भारत आई थी, तब भी उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

फिलहाल कोहली की टीम श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. और अगर आखिरी मैच जो दिल्ली के फिरोजशाह मैदान में 2 दिसंबर को खेला जाएगा, वो भी टीम इंडिया जीत लेती है तो कोहली रेकॉर्ड बनाने वाले ही नहीं उसे बरकरार रखने वाले योद्धाओं में जाने जायेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2017,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT