advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां 25वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस दौरान सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे. कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह छठा टेस्ट शतक है और इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज और अपने बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.
कोहली ने 127 पारियों में 25 टेस्ट शतक पूरे किए जबकि तेंदुलकर 130 पारियों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ब्रैडमैन ने सिर्फ 68 पारियों में यह कारनामा किया था, कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह छठा शतक है और वो तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल रहे. भारतीय कप्तान नए पर्थ स्टेडियम में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. कोहली एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर 1000 रन पूर करने वाले दुनिया के 11वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2002 में 18 पारियों में 1137 रन) और मोहिंदर अमरनाथ (1983 में 16 पारियों में 1065 रन) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे कप्तान हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बाब सिम्पसन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ऐसा कर चुके हैं. तीस वर्षीय कोहली हालांकि लंच से पहले विवादास्पद कैच का शिकार बने लेकिन वो भारत को काफी हद तक वापसी दिलाने में सफल रहे. कोहली ने मिशेल स्टार्क पर चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सातवां शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद कोहली ने अपना हेलमेट उतारकर ओपटस स्टेडियम की हरी पिच पर रख दिया. भारतीय प्रशंसकों ने स्टैंड्स से चिल्लाकर उनकी हौसला अफजाई की, भारतीय कप्तान ने इस दौरान अपनी अंगुली से इशारे किए जिन्हें देखकर लगा कि वह कहना चाह रहे हैं कि मैं मुंह की जगह अपने बल्ले से बातें करूंगा.
उनके जश्न के इस तरीके पर दुनिया भर में क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने ट्वीट किए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, ‘‘अगर किसी ने सभी अलग-अलग प्रारूपों में इससे बेहतर बल्लेबाज देखा है तो फिर मैंने उसे नहीं देखा... विराट कोहली बेजोड़ है... उसका ‘बल्ले को बोलने दीजिए' जश्न का तरीका पसंद आया.'' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने लिखा, ‘‘एक और बेहतरीन शतक पर कोहली को बधाई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे और इस ग्रह पर मौजूद किसी भी अन्य बल्लेबाज से पूरी तरह से अलग स्तर. देखने में बेहद मजा आता है- काफी अच्छा खेले”
--इनपुट भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)