Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 जब स्टीव स्मिथ कर रहे थे चीटिंग और विराट ने पकड़ लिया

जब स्टीव स्मिथ कर रहे थे चीटिंग और विराट ने पकड़ लिया

विराट कोहली की नजर से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

मेंड्रा दोरजी
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: BCCI)
i
(फोटो: BCCI)
null

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ जब उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए तो विराट कोहली और पूरी टीम समेत पूरा स्टेडियम भी खुशी से झूम उठा. विराट अपनी मुट्ठी बंद करके हवा में खुशी से पंच कर रहे थे.

लेकिन इस दौरान स्टीव स्मिथ ने मैदान पर ही चीटिंग करने की कोशिश की. स्मिथ ने ड्रैंसिग रूम की ओर इशारा करके जानना चाहा कि क्या वो रिव्यू लें या नहीं.

तस्वीरों में देखिए सारा एक्शन

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/4 था और तभी उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को lbw आउट कर दिया. अंपायर ने ऊंगली उठाई और स्मिथ पैवेलियन की ओर बढ़ चले.

टीम इंडिया स्मिथ के आउट होने का जश्न मना रही थी क्योंकि एक अहम विकेट डाउन हुआ था. स्मिथ टेस्ट के नंबर-1बल्लेबाज हैं और विरोधी कप्तान भी.

जरा विराट कोहली के चेहरे के एक्सप्रेशन तो देखिए.

और फिर विराट ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को बाय- बाय कहने के लिए मुड़े.

लेकन तभी...

क्या विराट ने स्टीव स्मिथ को ड्रेसिंग रूम से मदद मांगते देख लिया?

ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर के आउट होने पर एक रिव्यू बर्बाद कर दिया था. क्यों इस बार पर रिव्यू सच में मांगना चाहिएय़

न बिल्कुल नहीं, क्योंकि इस बार विराट कोहली की नजर पड़ चुकी है. स्मिथ को ड्रेसिंग रूम से जबतक जवाब मिलता, विराट एक्शन में आ चुके थे..और उनके कदम अपने-आप तेजी से बढ़ चले...

अंपायर्स की तरफ...

विराट को मैदान पर मौजूद दो सबसे अहम लोगों की जरूरत थी जो ये बता सकते थे कि वहां क्या चल रहा है. DRS के नियम के मुताबिक ड्रेसिंग रूम से सिग्नल नहीं दिया जा सकता.

इस बीच अंपायर भी ये पकड़ चुके थे कि स्मिथ क्या इशारे कर रहे हैं. और उन्हें वापस पैवेलियन भेज दिया गया.

विराट को सुकून मिला और स्टीव को ये लुक...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT