Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट कोहली ने कहा- कुंबले के फैसले का सम्मान करते हैं

विराट कोहली ने कहा- कुंबले के फैसले का सम्मान करते हैं

कोहली ने कहा कि ड्रेसिंग रुम की जानकारी काफी अहम है जिसे वो किसी भी कीमत पर सार्वजनिक नहीं कर सकते

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
कप्तान विराट कोहली के साथ पूर्व कोच अनिल कुंबले
i
कप्तान विराट कोहली के साथ पूर्व कोच अनिल कुंबले
null

advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच से अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद विराट कोहली ने पहली बार अपनी बात रखी. विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि वो कभी भी ड्रेसिंग रूम की जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे.

उन्होंने इस्तीफा दे चुके कोच अनिल कुंबले के उस बयान का जिक्र करते हुए ये बात कही जिसमें कुंबले ने कहा था कि उनके बीच रिश्ते अस्थिर हो गए थे.

कोहली ने इस विवाद पर गुरुवार को पहली बार खुलकर बोला है. कोहली ने कहा,

मैं कुंबले के इस्तीफा देने के फैसले का सम्मान करता हूं ‘

साथ ही कहा कि बतौर खिलाड़ी वो कुंबले का काफी सम्मान करते हैं.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले कहा,

निश्चित रुप से अनिल भाई ने अपने विचार जाहिर किए हैं, उन्होंने पद से हटने का फैसला किया और हम उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे. ये ऐसी चीज है जो टूर्नामेंट के बाद हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि कोहली को लगता है कि कुंबले की अपनी राय है और उन्होंने थोड़ा घुमाकर बात करते हुए कहा कि उनके लिए ड्रेसिंग रुम की जानकारी काफी अहम है जिसे वो किसी भी कीमत पर सार्वजनिक नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, ' 'एक चीज तो तय है कि मैंने चैंपियंस ट्राफी के दौरान 11 प्रेस कांफ्रेंस की. हमने पिछले 3-4 साल में ऐसा स्पोर्ट्स कल्चर बनाया है कि चेंजिंग रुम में जो कुछ भी होता है, हमने उन चीजों को कभी भी ड्रेसिंग रुम से बाहर नहीं किया है और इसकी पवित्रता को बरकरार रखा है. पूरी टीम इस पर विश्वास करती है. हमारे लिए ये सबसे ऊपर है.''

कोहली ने स्वागत वाला ट्वीट हटाया

वहीं विराट कोहली ने एक साल पहले अनिल कुंबले की नियुक्ति पर उनके स्वागत वाला ट्वीट हटा लिया है. इससे दोनों के बीच की कड़वाहट का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि कोहली ने पिछले साल 23 जून को मुस्कराते हुए इमोजी के साथ ट्विटर पर कुंबले का स्वागत किया था और उम्मीद जताई थी कि उनकी देखरेख में टीम का भविष्य शानदार होगा. कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा था-

अनिल कुंबले सर आपका हार्दिक अभिनंदन, हमारे साथ आपके कार्यकाल को लेकर उत्सुक हूं. आपके साथ टीम इंडिया के लिये सब कुछ अच्छा होगा.

कोहली ने अब ये ट्वीट हटा दिया है. कुंबले का कार्यकाल एक साल का था. वो चैंपियंस ट्राफी फाइनल के बाद हेड कोच के पद से हट गये थे. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की एडवाइजरी कमेटी ने भी कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ये कहकर अपना पद छोड़ दिया कि कोहली के साथ उनके संबंध 'अस्थिर ' हो गये हैं.

कुंबले टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए और बाद में उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT