advertisement
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली मैदान पर तो लाजवाब प्रदर्शन कर ही रहे हैं, साथ ही पैसे कमाने के मामले में भी वो क्रिकेट की दुनिया में सबसे आगे हैं. मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाई है जिसमें विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं. भारत की ओर से भी विराट कोहली ही उस लिस्ट में सिर्फ इकलौता नाम हैं.
इस लिस्ट में कोहली 89वें नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई दो करोड़ 20 लाख डाॅलर है. जिसमें 30 लाख डॅालर सैलरी और अवार्ड से कमाए तो वहीं एक करोड़ 90 लाख डाॅलर विज्ञापन से हुई कमाई है.
कोहली की तारीफ करते हुए फोर्ब्स ने लिखा है कि इस सुपरस्टार की तुलना महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से होने लगी है.
मैगजीन के अनुसार कोहली ने पिछले साल राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए सैलरी और मैच फीस के तौर पर 10 लाख डाॅलर कमाए और वह राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिल रहे 23 लाख डाॅलर की सैलरी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
फोर्ब्स ने कहा, ‘‘उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा हालांकि स्पाॅन्सरशिप एग्रीमेंट से आता है.''
हालांकि इस 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ एक महिला का नाम शामिल है. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दो करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई के साथ इस सूची में 51वीं पोजिशन पर हैं.
लिस्ट में 21 देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन इसमें अमेरिकी दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसके 63 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)