Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी मार रहा है और कोहली हार रहा है!

धोनी मार रहा है और कोहली हार रहा है!

क्या विराट कोहली को महसूस हो रही है अपने पुराने कप्तान की कमी ?

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: IANS)
i
(फोटो: IANS)
null

advertisement

विराट कोहली जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे थे तो एम एस धोनी ने हर कदम पर उनकी मदद की. कोहली को जब जब मैदान पर परेशानी हुई धोनी एक ढाल की तरह उनके बचाव में आए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब पुणे टेस्ट में कोहली की सेना को हार मिली तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ये तक कह दिया कि कोहली कहीं न कहीं धोनी को मिस कर रहे हैं.

(फोटो: Twitter)

इन दोनों ही महान खिलाड़ियों की कप्तानी को लेकर काफी तुलना होती रही है. खैर, उस तुलना में हम तो नहीं पड़ेंगे लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल एक तरफ जहां कोहली ऑस्ट्रेलिया से हार रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एम एस धोनी अपनी कप्तानी में झारखंड की टीम को जीत दिला रहे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए कप्तानी कर रहे धोनी बल्लेबाजी और कप्तानी, दोनों ही जगह उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. धोनी ने अब तक विजय हजारे में 65 की औसत और 107.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 195 रन बनाए हैं. साथ ही उनकी टीम 4 में से 3 मैच जीत चुकी है.
द क्विंट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी की टीम झारखंड अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और लीग मैचों में एक और जीत उन्हें सीधा नॉकआउट चरण में ले जाएगी. दुनिया जानती है कि किसी भी टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में माही का रिकॉर्ड लाजवाब रहता है.

( फोटो: BCCI )

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में शून्य और 13 रनों की पारी खेली. साथ ही पूरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तानी के मोर्चे पर उन्हें पूरे नंबर नहीं दिए जा सकते.

यानि धोनी अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की प्राइम फॉर्म में हैं तो वहीं कोहली थोड़ा सा डगमगा रहे हैं. कोहली ने कई बार कहा है कि कप्तानी के मोर्चे पर वो हमेशा धोनी से सलाह मशवरा करते रहेंगे तो क्यों न अभी कोहली एक बार धोनी को फोन घुमाएं और पूछ लें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कैसे हो.

वैसे भी एमएस धोनी ने हमेशा अपने घर में कंगारुओं को मात दी है तो उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए क्या पैतरा अपनाया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2017,06:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT