advertisement
विराट कोहली जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे थे तो एम एस धोनी ने हर कदम पर उनकी मदद की. कोहली को जब जब मैदान पर परेशानी हुई धोनी एक ढाल की तरह उनके बचाव में आए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब पुणे टेस्ट में कोहली की सेना को हार मिली तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ये तक कह दिया कि कोहली कहीं न कहीं धोनी को मिस कर रहे हैं.
इन दोनों ही महान खिलाड़ियों की कप्तानी को लेकर काफी तुलना होती रही है. खैर, उस तुलना में हम तो नहीं पड़ेंगे लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल एक तरफ जहां कोहली ऑस्ट्रेलिया से हार रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एम एस धोनी अपनी कप्तानी में झारखंड की टीम को जीत दिला रहे हैं.
धोनी की टीम झारखंड अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और लीग मैचों में एक और जीत उन्हें सीधा नॉकआउट चरण में ले जाएगी. दुनिया जानती है कि किसी भी टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में माही का रिकॉर्ड लाजवाब रहता है.
वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में शून्य और 13 रनों की पारी खेली. साथ ही पूरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तानी के मोर्चे पर उन्हें पूरे नंबर नहीं दिए जा सकते.
यानि धोनी अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की प्राइम फॉर्म में हैं तो वहीं कोहली थोड़ा सा डगमगा रहे हैं. कोहली ने कई बार कहा है कि कप्तानी के मोर्चे पर वो हमेशा धोनी से सलाह मशवरा करते रहेंगे तो क्यों न अभी कोहली एक बार धोनी को फोन घुमाएं और पूछ लें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कैसे हो.
वैसे भी एमएस धोनी ने हमेशा अपने घर में कंगारुओं को मात दी है तो उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए क्या पैतरा अपनाया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)