advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब खिलाड़ी विराट कोहली शनिवार को 28 साल के हो गए हैं. उनका जन्म पांच नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था.
इतनी कम उम्र में सफलता के आसमान को छूना विराट की काबिलियत को दर्शाता है. शतक जड़ना बनाना, अपने ही रेकॉर्ड तोड़ना, लक्ष्यों का पीछा करते हुए टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना यह सब विराट के लिए आम बात है.
सीधे हाथ से खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि दुनिया के सुपरस्टार हैं. यह इज्जत विराट ने क्रिकेट मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से कमाई है.
174 वनडे मैचों में विराट 14 शतक मार चुके हैं. जब भी उनको कोई टारगेट मिलता था तो वह शुरूआत से ही अच्छा खेलते.
कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के अलावा विराट में लीडरशिप की क्वालिटी भी रही है. और ये बात टेस्ट कप्तान के रूप में वो दिखा ही चुके हैं.
2011 वर्ल्डकप में टीम को 274 रनों का टारगेट पूरा करना था. टीम 31/2 पर थी. ऐसे में भी उन्होंने अपने आप को प्रेशर में नहीं आने दिया और कोहली ने गौतम गंभीर की पार्टनरशिप के साथ 83 रन बनाकर टीम को फिर से ट्रैक पर ला दिया था.
यह सीरीज उनके कैरियर को 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे अगले लेवल पर ले गई. सीरीज निराशाजनक लग रही थी लेकिन विराट के चेहरे पर खुशी थी.
सीरीज के चौथे मैच में विराट ने शतक बनाया जबकि बाकी सीनियर बल्लेबाज उनके मुकाबले कुछ खास नहीं खेल पाए थे. उस दिन विराट के सामने श्रीलंका के खिलाफ 320 रनों का लक्ष्य था. विराट ने अकेले 86 बॉल में 133 रन बनाए थे. इस जीत से भारत को एक्स्ट्रा बोनस मिला था और मुकाबले में आगे खेलने का मौका भी.
विराट न तो खेल के मैदान में अपने गुस्से को दिखाने से कभी शर्माए और न ही विरोधियों के सामने.
28 साल के इस युवा के अंदर सिर्फ आग ही नहीं है बल्कि इनका एक दूसरा अंदाज बहुत प्यारा और स्वीट है जो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के लिए बचा रखा है.
विराट-अनुष्का की मुलाकात
दोनों की मुलाकात 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी. उस मुलाकात के बाद साल के अंत तक दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. यह दोनों हमेशा एक दूसरे से मिलने का मौका ढूंढते रहते हैं. कभी अनुष्का विराट का क्रिकेट मैच देखने पहुंच जाती हैं तो कभी विराट अनुष्का के शूटिंग सैट पर आ जाते हैं.
कोहली अक्सर अनुष्का को एयरपोर्ट ड्रोप करने जाते हुए नजर आ जाते हैं और कभी मैच के बीच में अनुष्का के साथ लंच करते हुए साथ दिख जाते हैं.
दिल्ली का यह लड़का ना तो यह बर्दाश कर सकता कि उसके मैच हारने की वजह लोग अनुष्का को मानें और न ही यह बर्दाश कर सकता है कि लोग सोशल मीडिया पर अनुष्का को भला बुरा कहें.
एक बार जब दोनों के रिलेशनशिप में कुछ प्रॉबल्म आ गई थी तो सोशल मीडिया पर लोग अनुष्का को बुरा भला कहने लगे थे, तब विराट ने लोगों के लिए इंस्टाग्राम पर ये लिखा था,
एक बार 2015 वर्ल्डकप के दौरान ट्रेनिंग सेशन से लौटते समय कोहली ने एक पत्रकार को गाली दे दी थी क्योंकि उसने उन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में कोई आर्टिकल लिखा था. उसके बाद विराट ने अपनी गलती मानी थी और माफी भी मांगी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)