Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201928 साल का धाकड़ बल्लेबाज और स्वीट बॉयफ्रेंड- विराट कोहली

28 साल का धाकड़ बल्लेबाज और स्वीट बॉयफ्रेंड- विराट कोहली

कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के अलावा विराट में लीडरशिप की क्वालिटी भी रही है.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
हैप्पी बर्थडे विराट कोहली (फोटो: द क्विंट)
i
हैप्पी बर्थडे विराट कोहली (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब खिलाड़ी विराट कोहली शनिवार को 28 साल के हो गए हैं. उनका जन्म पांच नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था.

इतनी कम उम्र में सफलता के आसमान को छूना विराट की काबिलियत को दर्शाता है. शतक जड़ना बनाना, अपने ही रेकॉर्ड तोड़ना, लक्ष्यों का पीछा करते हुए टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना यह सब विराट के लिए आम बात है.

एक बल्लेबाज के रूप में विराट

सीधे हाथ से खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि दुनिया के सुपरस्टार हैं. यह इज्जत विराट ने क्रिकेट मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से कमाई है.

174 वनडे मैचों में विराट 14 शतक मार चुके हैं. जब भी उनको कोई टारगेट मिलता था तो वह शुरूआत से ही अच्छा खेलते.

कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के अलावा विराट में लीडरशिप की क्वालिटी भी रही है. और ये बात टेस्ट कप्तान के रूप में वो दिखा ही चुके हैं.

विराट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह सभी के सवालों का बहुत अच्छे से उत्तर देते हैं. एक बार 2014 में ऑफ स्टंप के बाहर जेम्स एडर्सन से उन्हें समस्या हो गई थी. 6 महीने के भीतर ही उन्होंने मसला सुलझा लिया था.
राहुल ड्रविड़, न्यूज चैनल से

विराट की शुरूआती पारियों में 3 कुछ खास हैं-

  • 2011 वर्ल्डकप फाइनल में 35 vs श्रीलंका,
  • 2012 टेस्ट मैच में 116 vs ऑस्ट्रेलिया,
  • 2012 वनडे में 133 vs श्रीलंका

2011 वर्ल्डकप में टीम को 274 रनों का टारगेट पूरा करना था. टीम 31/2 पर थी. ऐसे में भी उन्होंने अपने आप को प्रेशर में नहीं आने दिया और कोहली ने गौतम गंभीर की पार्टनरशिप के साथ 83 रन बनाकर टीम को फिर से ट्रैक पर ला दिया था.

यह सीरीज उनके कैरियर को 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे अगले लेवल पर ले गई. सीरीज निराशाजनक लग रही थी लेकिन विराट के चेहरे पर खुशी थी.

सीरीज के चौथे मैच में विराट ने शतक बनाया जबकि बाकी सीनियर बल्लेबाज उनके मुकाबले कुछ खास नहीं खेल पाए थे. उस दिन विराट के सामने श्रीलंका के खिलाफ 320 रनों का लक्ष्य था. विराट ने अकेले 86 बॉल में 133 रन बनाए थे. इस जीत से भारत को एक्स्ट्रा बोनस मिला था और मुकाबले में आगे खेलने का मौका भी.

एक बॉयफ्रेंड के रूप में विराट

विराट न तो खेल के मैदान में अपने गुस्से को दिखाने से कभी शर्माए और न ही विरोधियों के सामने.

28 साल के इस युवा के अंदर सिर्फ आग ही नहीं है बल्कि इनका एक दूसरा अंदाज बहुत प्यारा और स्वीट है जो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के लिए बचा रखा है.

IPL मैच के दौरान अनुष्का और विराट. (फोटो: PTI/BCCI)

विराट-अनुष्का की मुलाकात

दोनों की मुलाकात 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी. उस मुलाकात के बाद साल के अंत तक दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. यह दोनों हमेशा एक दूसरे से मिलने का मौका ढूंढते रहते हैं. कभी अनुष्का विराट का क्रिकेट मैच देखने पहुंच जाती हैं तो कभी विराट अनुष्का के शूटिंग सैट पर आ जाते हैं.

कोहली अक्सर अनुष्का को एयरपोर्ट ड्रोप करने जाते हुए नजर आ जाते हैं और कभी मैच के बीच में अनुष्का के साथ लंच करते हुए साथ दिख जाते हैं.

अनुष्का की बदनामी बर्दाश नहीं

दिल्ली का यह लड़का ना तो यह बर्दाश कर सकता कि उसके मैच हारने की वजह लोग अनुष्का को मानें और न ही यह बर्दाश कर सकता है कि लोग सोशल मीडिया पर अनुष्का को भला बुरा कहें.

एक बार जब दोनों के रिलेशनशिप में कुछ प्रॉबल्म आ गई थी तो सोशल मीडिया पर लोग अनुष्का को बुरा भला कहने लगे थे, तब विराट ने लोगों के लिए इंस्टाग्राम पर ये लिखा था,

शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो काफी दिनों से अनुष्का के बारे में लगातार गलत बाते कह रहे हैं. उन पढ़े लिखे लोगों को शर्म करना चाहिए. शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो अनुष्का का कोई कसूर न होने के बावजूद भी लगातार उसका मजाक बना रहे हैं. उसने हमेशा मुझे मोटिवेट किया है.

एक बार 2015 वर्ल्डकप के दौरान ट्रेनिंग सेशन से लौटते समय कोहली ने एक पत्रकार को गाली दे दी थी क्योंकि उसने उन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में कोई आर्टिकल लिखा था. उसके बाद विराट ने अपनी गलती मानी थी और माफी भी मांगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT