Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली बोले- धोनी से बात करके ही उन्हें टी20 टीम से बाहर किया गया

कोहली बोले- धोनी से बात करके ही उन्हें टी20 टीम से बाहर किया गया

विराट कोहली ने धोनी के टी20 भविष्य को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
विराट कोहली ने धोनी के टी20 भविष्य को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं
i
विराट कोहली ने धोनी के टी20 भविष्य को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं
(फोटो: AP)

advertisement

पिछले शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी ने एक बहुत बड़ा फैसला करते हुए एमएस धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज वाली टीम से बाहर किया. धोनी की जगह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया. सेलेक्टर्स का कहना है कि ये फैसला वर्ल्ड टी20 2020 के लिए टीम प्लानिंग के तहत किया गया. हर जगह मीडिया और फैंस के बीच यही मैसेज गया कि धोनी को जबरदस्ती टीम से बाहर किया गया है.

अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ये बताया कि धोनी को टीम से बाहर करने के फैसले में खुद धोनी की भी रजामंदी थी.

मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स इसके बारे में पहले ही बात कर चुके हैं. धोनी से पहले बात की गई थी. मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था. सेलेक्टर्स ने यही बताया है. 
विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से धोनी के टी20 भविष्य को लेकर बातचीत की गई थी. हांलाकि विराट कोहली ने अब साफ किया है कि ऐसा नहीं था. कोहली ने ये बताया कि खुद धोनी चाहते थे कि टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें.

मुझे लगता है कि इस मुद्दे को लेकर लोग कुछ ज्यादा ही चीजें सोच रहे हैं जबकि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि ऐसी कोई बात है नहीं. धोनी अब भी टीम के अहम सदस्य हैं. उन्हें खुद लगता है कि टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को ज्यादा मौके दिए जा सकते हैं. वो(धोनी) वैसे भी हमारे लिए वनडे में रेगुलर खेलते ही हैं तो ये सिर्फ एक युवा खिलाड़ी की मदद के लिए किया गया फैसला है. बाकी जो लोग कह रहे हैं, वैसी कोई बात है नहीं. एक कप्तान के तौर पर मैं आपको ये यकीन दिला सकता हूं.
विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया 

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीत ली है और अब वो 4,6 और 11 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टी20 सीरीज खेलेंगे. एम एस धोनी अब आपको 12 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलते नजर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2018,07:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT