advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली ने कहा कि एम एस धोनी और युवराज सिंह टीम इंडिया के मजबूत स्तंभ हैं. विराट के मुताबिक ये दोनों ही सीनियर खिलाड़ी अपना काम बाखूबी जानते हैं और अगर इन्हें आजादी से खेलने का मौका मिले तो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
कप्तान विराट कोहली के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत कड़ा मुकाबला होगा. कोहली मानते हैं कि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो खुद को डिफेंडिंग चैंपियन मानकर न खेलें. विराट ने कहा कि ऐसा करने से उनपर दवाब कम रहेगा. विराट ने कहा, “पिछली बार भी हम वहां पर मजे करने गए थे और इस बार भी माहौल वैसा ही रहेगा. हमने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में अच्छा किया है. कोशिश करेंगे कि तीनों फॉर्मेट में सफलता बरकरार रहे.”
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर काफी तनाव है लेकिन टीम इंडिया के कप्तान को लगता है कि उस तनाव का असर मैच पर नहीं पड़ेगा. विराट के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबाल किसी भी और देश के साथ मुकाबले जैसा ही होगा. टीम बिना किसी दबाव के जीतने के लिए खेलेगी.
इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना ओपनिंग मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगी. उसके बाद 8 जून को टीम इंडिया श्रीलंका से टकराएगी और भारत का आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)