Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट ‘रिकॉर्ड’ कोहली यानी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज!

विराट ‘रिकॉर्ड’ कोहली यानी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज!

देसी भाषा में कहें तो विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर रोज ही ‘लट्ठ गाड़ रहे हैं’

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
विराट कोहली
i
विराट कोहली
(फोटो: AP)

advertisement

मुंबई वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 32 शतक लगा चुके हैं. कोहली 200वें वनडे में 31 वां शतक बनाकर रिकी पॉन्टिंग के 30 शतक के रिकॉर्ड को पछाड़ चुके हैं.

अब सचिन (49 शतक) के बाद विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

200 वनडे के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन

अगर हम कोहली के 200 वनडे का राउंड अप करें तो आप पाएंगे कि उनके आसपास भी कोई नहीं है. अगर 200 वनडे के आंकड़े निकाले जाएं तो सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, एबी डिविलियर्स और सनथ जयसूर्या जैसे बल्लेबाज भी इतने रन नहीं बना पाए थे जितने कोहली ने ठोक दिए हैं.

सिर्फ रन ही नहीं बल्कि औसत के मामले में भी विराट कोहली बहुत आगे हैं. 200 वनडे के बाद कोहली की औसत 55.55 है. उनके बाद एबी डिविलियर्स (54.56) और सौरव गांगुली (43.03) जैसे बल्लेबाजों का नंबर आता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेहतर से ‘बेस्ट’ की ओर कोहली

विराट कोहली के शुरुआती करियर को देखकर क्रिकेट पंडितों ने ये भविष्यवाणी तो की ही थी कि ये खिलाड़ी बहुत आगे जाएगा, लेकिन इस तरह रन मशीन बन जाएगा किसी न नहीं सोचा था. वक्त जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है विराट कोहली और भी ज्यादा खतरनाक और बड़े बल्लेबाज बनते जा रहे हैं.

अगर विराट के 200 वनडे के करियर को चार भागों में बांटा जाए तो आप पाएंगे कि कोहली लगातार सीढियां चढ़ रहे हैं और दुनिया भर के बल्लेबाज उनके आगे बहुत छोटे नजर आते हैं.

अपनी पीढ़ी के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ने अपने पहले 20 वनडे मैचों में 45.67 की औसत से रन बनाए. अगले 50 मैचों में उन्होंने औसत को 51.82 कर दिया और फिर 100 से लेकर 150 वनडे के बीच उन्होंने 57.43 की औसत से रन बनाए. अगले 50 वनडे में तो उन्होंने देसी भाषा में ‘लट्ठ ही गाड़ दिया’ और 68.10 की औसत से रन बनाए.

सिर्फ औसत ही क्यों आप जरा उनके शतक की लिस्ट पर भी गौर करेंगे तो पाएंगे कि आखिरी 50 वनडे में उन्होंने औसतन हर पांचवें मैच में सेंचुरी ठोकी है.

‘कप्तानी का दबाव’, वो क्या होता है?

हम मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के कप्तानी वालों दिनों से इस बात पर बहस करते आए हैं कि कप्तानी से बल्लेबाजी पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन, विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में इस बहस पर पूर्ण विराम ही लगा दिया है. उनपर इस भारी भरकम काम का कोई प्रभाव नहीं पड़ा. विराट ने अब तक अपनी कप्तानी वाले 77 मैचों में 19 शतक ठोक दिए हैं. उनके बाद सौरव गांगुली (16) का नंबर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2017,10:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT