Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम मीटिंग में भी हो चुकी है किसान प्रदर्शन पर चर्चा: विराट कोहली

टीम मीटिंग में भी हो चुकी है किसान प्रदर्शन पर चर्चा: विराट कोहली

भारत में जारी किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के एक ट्वीट के बाद बहस छिड़ी हुई है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
टीम मीटिंग में भी हो चुकी है किसान प्रदर्शन पर चर्चा: विराट कोहली
i
टीम मीटिंग में भी हो चुकी है किसान प्रदर्शन पर चर्चा: विराट कोहली
(फोटो: PTI)

advertisement

वीडियो एडिटर- कनिष्क दांगी

भारत में जारी किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के एक ट्वीट के बाद बहस छिड़ी हुई है. बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के तमाम सितारे 'India together' ड्राइव में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने भी इस पर अपनी राय रखी है.

सचिन ने सोशल मीडिया पर कहा, "भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें." कप्तान कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा, " असहमति के इस समय में हम सभी एकजुट रहें. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा, ताकि शांति रहे और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विराट कोहली ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान आंदोलन को लेकर भी बात की. एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि क्या किसान भी ड्रेसिंग रूम में होने वाली चर्चाओं का हिस्सा हैं?

विराट ने जवाब दिया कि देश के हर मुद्दे पर हम चर्चा करते हैं. सब उस मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. यहां तक गेम प्लान और टीम प्लान के लिए होने वाली मीटिंग में भी हम इसपर बात कर चुके हैं.

क्रिकेटरों ने ट्विटर के जरिए रखी अपनी राय

बता दें कि रिहाना के किसान समर्थन और इंटरनेट बैन के खिलाफ ट्वीट के बाद ग्रेटा थनबर्ग, मीना हैरिस जैसी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी राय रखी. इसके बाद भारत में भी अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी राय रखी, जिसमें ये संकेत दिया गया कि ये वक्त एकजुट रखने का है.

खेल हस्तियों की बात करें तो शिखर धवन ने लिखा, " हमारे महान देश को फायदा हो ऐसे समाधान तक पहुंचना अभी सबसे जरूरी चीज है. आइए साथ खड़े रहें और एक बेहतर व सुनहरे भविष्य की तरफ आगे बढ़ें."

पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा, " दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण समाधानों तक ले जाने में सक्षम है."

पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने लिखा, " भारत में हमेशा सभी विचारों की एक महान परंपरा है. हम एक दूसरे से सहमत और असहमत हो सकते हैं, लेकन हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करना और कमेंट करना हम कतई पसंद नहीं करते. क्योंकि हम शायद ही कभी ऐसा करते हों."

प्रज्ञान ओझा ने कहा, " मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वो कितने अहम हैं. मुझे यकीन है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी शख्स के दखल की जरूरत नहीं हे."

बता दें कि इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर ने भी भारत में किसानों के आंदोलन पर बहस के लिए पॉप स्टार को आमंत्रित किया था. रिहाना के ट्वीट के जवाब में मोंटी पानेसर ने भी ट्वीट किया और लिखा, " मेरे शो-दि फुल मोंटी पर इस शनिवार किसान आंदोलन के विषय पर आपका साक्षात्कार करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी." तीन नए कृषि कानून को निरस्त करने की मांग पर अड़े किसान पिछले साल 26 नवंबर से ही दिल्ली से सटे बॉर्डर इलाकों में डटे हुए हैं. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इन कानूनों के क्रियान्वयन पर फिलहाल रोक लगा दी है.

(इनपुट: IANS से भी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2021,06:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT