advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हाईवोल्टेज मुकाबला हो और मैदान पर स्लेजिंग न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कोलकाता वनडे में भी जमकर तू तू-मैं मैं देखने को मिली और हमेशा की तरह सैंट्रल कैरेक्टर रहे विराट कोहली. कप्तान साहब ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए तो ऐसे में कंगारुओं के लिए वो सबसे बड़ी परेशानी बन रहे थे.
ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपनी सालों पुरानी रणनीति यानी स्लेजिंग का उपयोग किया और कोहली के साथ चिट-चैट करनी शुरू कर दी.
पढ़िए Live स्कोर
मौका देखते ही कोहली ने जाधव को आवाज दी और तेजी से बड़ी चालाकी के साथ रन चुरा लिया. दूसरी तरफ दर्द से कराहते हुए मैथ्यू वेड ने गिरते पड़ते थ्रो फेंका. बस, इसी के बाद गेंदबाज मार्कस स्टोनिस थोड़ा चिड़ गए, उन्हें लगा कि विराट कोहली ने ये ‘लेट रन’ लिया है लेकिन अंपायर ने उनकी अपील को कोई भाव नहीं दिया.
उसके बाद जब विकेटकीपर मैथ्यू वेड का दर्द कुछ कम हुआ तो वो कोहली से पंगा लेने आ गए. कोहली जब पानी पी रहे थे तो किसी शरारती बच्चे की तरह मैथ्यू वेड दूर खड़े होकर उन्हें टॉन्ट मार रहे थे. पहले तो कोहली उन्हें देखकर हंसने लगे लेकिन फिर उनके पास जाकर उनसे बात करने लगे. दोनों ही खिलाड़ियों ने थोड़ी देर तक बहस की. कोहली का चेहरा देखकर साफ लग रहा था कि वो वेड को उन्हीं की भाषा में अच्छा जवाब दे रहे थे.
स्टंप माइक पर इन दोनों खिलाड़ियों की बातें रिकॉर्ड तो हुईं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि बात क्या चल रही है. कमेंटेटर्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई जरूर कोहली को स्पिरिट ऑफ गेम का ज्ञान दे रहे होंगे. खैर, कोहली ने इन सब छोटी-मोटी स्लेजिंग को इग्नोर किया और फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाने लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)